लोक असर बालोद/राजनांदगांव
साकेत साहित्य परिषद सुरगी का 23 वां वार्षिक समारोह अटल समरसता भवन सुरगी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं राजगीत की मधुर प्रस्तुति के पश्चात किया गया। प्रथम सत्र विचार वार्ता के मुख्य अतिथि
डाॅ.पीसीलाल यादव (वरिष्ठ साहित्यकार गंडई)थे। अध्यक्षता विनोद साव जी (सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार दुर्ग ) ने की। विशिष्ट वक्ता के रूप में रामनाथ साहू (सुप्रसिद्ध उपन्यासकार जांजगीर चांपा ) कुबेर सिंह साहू (वरिष्ठ साहित्यकार राजनांदगांव), कृष्णमूर्ति दीवाना एवं अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा उपस्थित थे। विचार वार्ता के पूर्व छत्तीसगढ़ के सपूत स्वतंत्रता सेनानी विषय पर युवा साहित्यकार ओमप्रकाश साहू अंकुर ने आधार वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने राजनांदगांव के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। परिचर्चा सत्र के मुख्य अतिथि डॅा पीसीलाल यादव ने स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए छुईखदान, गंडई, पंडरिया क्षेत्र के सेनानियों का जिक्र करते हुए अपनी बात रखी। व्यंग्यकार विनोद साव ने गुंडाधूर, शहीद वीरनारायण सिंह के अलावा छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित विचार प्रस्तुत किया। रामनाथ साहू ने अपने वक्तव्य में जांजगीर चांपा एवं बिलासपुर क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों पर अपनी बात रखी।
कुबेर सिंह साहू ने संस्था द्वारा प्रकाशित स्मारिका पर केंद्रित होकर अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि स्मारिका में प्रकाशित सामग्री पठनीय और संग्रहनीय है। इस अवसर साकेत स्मारिका का विमोचन भी किया गया। द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
इस सत्र के मुख्य अतिथि जितेंद्र मुदलियार अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन थे। अध्यक्षता अंगेश्वर देशमुख सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहित चंद्राकर उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत राजनांदगांव, तुकज साहू संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, सुकृतदास साहू समाजसेवी, समारूराम दीपक पत्रकार, योगेंद्र दास वैष्णव पूर्व जनपद सदस्य राजनंदगांव, लता साहू सरपंच भंवरमरा, चुम्मन निषाद, चन्द्रशेखर उईके , देवचंद जोशी, कौशल साहू, त्रिलोक साहू, इंद्रजीत दादर निशाचर, हर्षदेव साहू, दरवेश आनंद (संपादक लोक असर), उपस्थित थे। समारोह में रामनाथ साहू सुप्रसिद्ध उपन्यासकार जांजगीर चांपा, हर्ष कुमार बिंदु गीतकार, गायक एवं अभिनेता राजनांदगांव तथा कैलाश साहू कुंवारा हास्य कवि, बम्हनी जिला बालोद को साकेत सम्मान से सम्मानित किया गया तथा प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत शोधार्थी डॉ/ प्रोफेसर प्रवीण साहू मोखला एवं डॉ एस कुमार साहू सुरगी को विशेष रूप से सम्मानित किया ।
समारोह को संबोधित करते हुए युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने साकेत साहित्य परिषद की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए साहित्यकारों एवं शोधार्थियों को शुभकामनाएं दी।
साकेत के अध्यक्ष लखनलाल साहू, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, महेन्द्रबघेल मधु, सचिव कुलेश्वरदास साहू, कोषाध्यक्ष थनवार निषाद, संगठन सचिव ओमप्रकाश साहू अंकुर, प्यारेलाल देशमुख, फकीर प्रसाद साहू, नंद किशोर साव नीरव, डोहर दास साहू, आनंदराम सार्वा, बलराम सिन्हा, राजकुमार चौधरी, पवन यादव, दिलीप साहू अमृत ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया ।कार्यक्रम में विशेष रूप से आचार्य सरोज द्विवेदी, आत्माराम कोशा, जितेन्द्र पटेल, पुनू राम पटेल, डॅा इकबाल खान, इन्द्र कुमार साहू, माधवी गणवीर, श्रीमती सुषमा शुक्ला, मुकेश शुक्ला, रोहित चंदेल, मनीष साहू मन, देवचंद जोशी, अनिल कसेर उजाला, मदन मंडावी, राकेश सिंघोलिया, गुमानसिंह साहू, डमेन्द्र देवदास, कुंज राम साहू, अंकिता साहू, डिलेश्वर देशमुख, आशीष साहू, लक्ष्मी साहू, कौशिल्या साहू, कमलेश्वरी जोशी, कामीन बाई, कुमारी अर्चना साहू, रेख राम साहू, जितेन्द्रसाहू, विद्यासागर,
देवदास साहू, दिलीप चतुर्वेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र तिवारी वीरू, महेंद्र बघेल मधु एवं पवन यादव पहुना ने किया। अंत में परिषद के अध्यक्ष लखनलाल साहू”लहर”ने आभार व्यक्त किया।