लोक असर बालोद
गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम भेंड्रा के ग्रामीण गांव के लिए विकास कार्यों की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीणों ने 9 सूत्रीय विकास कार्यों की मांग की थी। जिसमें से दो मांगों के लिए आश्वासन दिया गया।
1 भेण्डरा से साजा पहुँचमार्ग का डामरीकरण पुल पुलिया निर्माण।
2 भेण्डरा से तवेरा स्कूल पहुँचमार्ग का डामरीकरण पुल पुलिया निर्माण।
3 खपरी ब से सकरौद पहुँचमार्ग का डामरीकरण पुल पुलिया निर्माण।
4 भेण्डरा व खपरी ब के शेष गली में सीमेन्टीकरण।
5 ग्राम भेण्डरा व खपरी ब हेतु 15 नग विद्युत पोल की स्वीकृति बाबत् ।
6 ग्राम पंचायत हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण ।
7 ग्राम पंचायत भेण्डरा हेतु स्वागत द्वार निर्माण ।
8 भेण्डरा जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइप लाइन विस्तार कराए जाने सम्बधी माँग की गई है।
9 पूरन दास व किसुन लाल के खेत के पास पुलिया निर्माण ।

