प्रतीक चिन्ह भेंट कर विधायक कुंवरसिंह ने किया सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट 165 शिक्षकों का सम्मान

लोक असर बालोद/गुंडरदेही

शा.कन्या.उ.मा.शाला प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के 165 सेवानिवृत्त शिक्षक, संकुल स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक एवं सेवाकाल के दौरान मृत्योपरांत शिक्षकों के परिजनों का सम्मान किया गया। संसदीय सचिव श्री निषाद ने अपने हाथों से उत्कृष्ट शिक्षकों को शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

सम्मान समारोह में मिथिलेश नुरेटी (उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद), विजयपाल बेलचंदन (उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद), गिरीश चंद्राकर, कृष्णा दुबे (पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद), चंद्रहास देवांगन (अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा), सुषमा चंद्राकर (उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा), राजेश बाफना (विधायक प्रतिनिधि जिला पंचायत बालोद), संतु पटेल (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा),भोजराज साहू (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही), कोदूराम दिल्लीवार (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी), ममता चंद्राकर (अध्यक्ष महिला कांग्रेस गुण्डरदेही), रंजना देवांगन, आशा बंजारे, निलेश्वरी निषाद, दिलीप दशलहरे एल्डरमैन, संजय साहू (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुंडरदेही),भूपेंद्र चंद्राकर, ओम प्रकाश गजेंद्र, सलीम खान (पार्षद नगर पंचायत गुंडरदेही), सागर साहू (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद आईटी सेल), अनुभव शर्मा (अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुंडरदेही), चित्रांश (अध्यक्ष एनएसयूआई अर्जुंदा), रेवाराम सिन्हा, तरुण पारकर, रिजवान तिगाला, ओम प्रकाश देशमुख, भूपेश नायक, अभिषेक यादव, नरसिंह देशमुख एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जन, शिक्षकगणों की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *