लोक असर गुंडरदेही से डी एस देशमुख की रपट
कचांदुर पंचायत में वर्ल्ड विजन इंडिया तथा बाल संरक्षण समिति की संयुक्त बैठक रखी गई थीं। जिसमें बच्चों पर होने वाले अपराध व शोषण, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, मानव व्यापार ,जातीय भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर विषयो पर चर्चा की गई।
गौरतलब हो कलेक्टर के आदेश पर 2019-20 में बाल संरक्षण समिति की पंचायत स्तर पर गठन किया गया था। किंतु, अब तक उस पर कोई गतिविधि नहीं हो पा रही थी। ग्राम पंचायत कचांदुर के जनप्रतिनिधियों एवं वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा विशेष पहल कर यह बैठक रखी गई।
वर्ल्ड विजन इंडिया के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक सुभाष खंडर ने बच्चों पर होने वाले शोषण को रोकने सम्बधी विस्तृत जानकारी दी एवं समिति सदस्यों से अपील की कि हम सब मिलकर अपने गांव या आसपास होने वाले ऐसे मामलों में गंभीरता दिखाते हुए रोकने का प्रयास तथा संबंधित सहायता केन्द्रों तक हेल्पलाइन या आवेदन की माध्यम से सूचना देकर बच्चों पर होने वाले अपराध रोकने का प्रयास करना होगा। बाल संरक्षण समिति की बैठक में ग्राम प्रमुख गौरी ठाकुर, उपसरपंच धन्नुलाल मारकंडे, पंचगण, कार्यकर्ता जामिनी साहू व समिति के अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।

