मुख्यमंत्री भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के पहले दिन की पूरी रिपोर्ट पढ़िये LOK ASAR में

लोक असर बालोद/ बेलौदी/ जेवरतला/गुंडरदेही

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम बेलौदी स्थित मां दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

बेलौदी में देवी मां के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम की सरपंच श्रीमती कांतिबाई सारथी के घर पहुंचकर उनके दिवंगत पुत्र स्व. भूपेंद्र सारथी (ईशु) के चित्र पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना व्यक्त की।


मुख्यमंत्री ने दिवंगत की पत्नी श्रीमती शिल्पा को ढांढस बंधाते हुए कहा कि मृतक श्री भूपेन्द्र की कमी तो पूरी नही हो सकती। अब मासूम कान्हा की परवरिश अच्छे से करनी होगी। उन्होंने श्रीमती शिल्पा के सिर पर हाथ रखकर दुखी न होने का अनुरोध किया। स्व.भूपेन्द्र की मृत्यु एक सप्ताह पहले, 12 सितंबर को हो गई थी।

मुख्यमंत्री ने स्वयं भेंट मुलाकात के दौरान आम जनता से रूबरू होने से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की चित्र में माल्यार्पण किया। ततपश्चात राजगीत से कार्यक्रम का आगाज हुआ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे। यहां अपनी बात शुरू करने से पहले उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा – “उत्साह ल कम करहु तभे तो गोठियाहु”।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में मैं बस्तर और सरगुजा, गौरेला पेंड्रा मरवाही गया फिर रायगढ़, अब आपके पास गया हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आपके बीच आकर बहुत खुशी हो रही है। बेलौदी में भेंट-मुलाकात में आकर अच्छा लग रहा है। मैं जानने आया हूँ कि आप सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, जिस पर सबने एक स्वर में कहा- मिल रहा है। कबीर को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि निंदक नियरे राखिये।
मैं जानना चाहता हूं कि क्या कमी रह गई है उसे भी दूर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने सबसे पहले किसानों की आय बढ़ाने पर कार्य किया, बड़े फैसले लिए। कोरोना की विपदा भी झेली, फिर भी विकास कार्य करते रहे। मनरेगा के कार्य, वनोपज खरीदी जैसे कार्य चलते रहे।
कोरोना काल में भी अन्नदाता से किया वादा निभाते रहे, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ लोगों को मिलता रहा। आज किसानों से बातचीत की, लगा कि उनके जीवन में कितनी खुशहाली आई है। खेती का रकबा भी बढ़ा। खेती में लोग लौट आये हैं। किसान की जेब में पैसा आया है। इससे खेती किसानी समृद्ध हुई है। ग्रामीणों को आवारा मवेशियों से हो रही दिक्कत के बारे में मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया, फिर बताया कि किस तरह गौठान की संकल्पना को मूर्त रूप दिया गया। गोबर खरीदी आरम्भ हो गई। पहले कहते थे सब गुड़ गोबर हो गया। अब गोबर गुड़ हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से फसल बढ़िया हो रही है। भूरा माहो के लिए भी जैविक कीटनाशक बहुत उपयोगी है। स्वस्थ रहने भी यह बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा, आप लोगों के साथ बहुत आनंद आया।

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में जिन्होंने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, अपना नाम लिखा लें, साल का 7 हजार रुपये मिलेगा।
  • भेंट-मुलाकात के दौरान गोमती साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से मेरे बच्चे का वजन तेजी से बढ़ गया, मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामना दी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि एनीमिक महिलाओं के पोषण के लिए भी व्यवस्था है।
  • एक हितग्राही ने अपने दिव्यांग बच्चे की समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखी, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सभी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हम कार्य कर रहे हैं। इन्हें विशेष स्कूल भेजें, इसके लिए जिलों में सुविधा है।

भांठागांव आर के सरपंच शशिकला की मांग पर भाठागांव में पानी और बिजली की बेहतर व्यवस्था करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए।
चंचल महिला समूह की सदस्य ने बताया कि उनके समूह ने 51 हजार रुपए का वर्मी कम्पोस्ट बेचा है, जिससे 28 हजार रुपए की शुद्ध कमाई हुई है। उनके समूह ने 15 हजार रुपए के कीटनाशक बेचे हैं।


इस दौरान समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री से 10 साइकिल की डिमांड की, जिस पर उन्होंने स्वेच्छानुदान के लिए तुरंत 50 हजार रुपए की स्वीकृत दे दी।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा – हाट बाजार मोबाइल वैन में कितना पैसा दिए ? इस पर ग्रामीण ने कहा कि वो तो फोकट म हे, फोकट में दवाई तको मिलत हे।

फ़ोटो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम बेलौदी में की गई घोषणाएं…

  1. ग्राम बेलौदी से सतमरा और सतमरा से अरमरीकला तक और ग्राम सतमरा से डांडेसरा मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी।
  2. ग्राम बेलौदी माईनर सिंचाई जलाशय का गहरीकरण एवं सफ़ाई करवाएंगे।
  3. गुण्डरदेही में पुलिस के सब डिविजनल ऑफिसर एसडीओपी का पद बनाकर पोस्टिंग की जाएगी तथा ग्राम हल्दी में नई पुलिस चौकी प्रारंभ की जाएगी।
  4. ग्राम भाठागांव बी में संचालित नेहरू उच्चतर माध्यमिक शाला को और ग्राम पैरी में संचालित श्रीराम विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक शाला को सरकारी स्कूल बनाया जाएगा।
  5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही एवं अर्जुंदा हेतु नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा।
  6. नगर पंचायत अर्जुंदा में प्रतीक्षा बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।
  7. गुंडरदेही विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य गांवों में देवगुड़ी निर्माण हेतु 50 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
  8. जिला सहकारी केंद्रीय ग्रामीण बैंक का एटीएम गांव भाठागांव, हल्दी, कुरदी एवं मोहंदीपाट में खोला जाएगा।
  9. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा प्रारंभ करने की घोषणा की।
  10. मुख्यमंत्री ने ग्राम भाठागांव से रनचिरई और रनचिरई से जामगांव तक सड़क मरम्मत कराने की भी घोषणा की।

गुण्डरदेही /अर्जुन्दा को मिली कई सौगात

01 गुण्डरदेही में एसडीओपी की होगी पदस्थापना

02 अर्जुंदा एवं गुण्डरदेही में स्वास्थ्य केन्द्र और अर्जुंदा में बस स्टेण्ड का होगा निर्माण

03 आदिवासी बाहूल्य गांवों में देवगुड़ी सौन्दर्यीकरण हेतु 50 लाख रूपए

04 बेलौदी जलाशय का होगा गहरीकरण और विभिन्न सड़कों की होगी मरम्मत

05 भाटागांव, बेलौदी, कुरदी में शुरू होगा जिला सहकारी बैंक का एटीएम

06 भाठागांव बी और पैरी में संचालित दो निजी स्कूलों का होगा शासकीयकरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान ग्रामीण गोपीचंद हिरवानी के घर किया भोजनठेठरी रोटी के साथ इड़हर की सब्जी का मुख्यमंत्री ने लिया स्वाद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्राम जेवरतला पहुंचे। जेवरतला में किसान गोपीचंद हिरवानी के घर मुख्यमंत्री ने दोपहर का भोजन किया। तिलक लगा कर गृहस्वामिनी ने मुख्यमंत्री का घर मे स्वागत किया। गोपीचंद ने मुख्यमंत्री को अपने खेत में उगाए धान का चावल परोसा। ठेठरी रोटी के साथ मुख्यमंत्री ने किसान गोपीचंद के घर उड़द दाल और कोचई के पत्ते से बनी इड़हर की सब्जी का स्वाद लिया। साथ ही सिलबट्टे पर पिसी टमाटर की चटनी, मुनगा भाजी भी किसान गोपीचंद ने मुख्यमंत्री को खिलाया।

मुख्यमंत्री ने गोपीचंद हिरवानी के परिवारजनों से भेंट की और स्वादिष्ट भोजन के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने गोपीचन्द के घर के बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और बच्चों को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गोपी चन्द के घर की महिलाओं को साड़ी व बच्चों को वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट किये।

माता नर्मदा और जनता के आशीर्वाद से जन सेवा का मौका मिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के ग्राम सूरसुली में नर्मदा मईया की पूजा अर्चना की, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नर्मदाधाम कुंड में किया दीपदान , ग्रामवासियों ने किया मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत, भेंट स्वरूप दिया माता नर्मदा माता का चित्र।

छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री को अईरसा पकवान से तौलकर जेवरतला के ग्रामीणों ने किया स्वागतछत्तीसगढ़ी संस्कृति व पारंपरिक व्यंजनों को बढ़ावा देने जताया मुख्यमंत्री का आभार

नाहन्दा निवासी पुनेटश्वरी कश्यप से मुख्यमंत्री ने पूछा- क्या मिलता है राशन में, उसने उत्तर दिया- सब कुछ मिलता है।

पुनेटश्वरी ने कहा कि गौठानों में बन रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के अन्तर्गत हम 100 लोग काम करना चाह रहे हैं, उसने मुख्यमंत्री से सहायता मांगी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा- इनके लिए शेड बनाये।

सोहनलाल कश्यप ने बताया कि उनकी 51 एकड़ में किसानी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से धान खरीदी की समय सीमा एक नवंबर करने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पूछा-राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना से लाभ मिल रहा है क्या !

ग्रामीणों ने कहा – हाँ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पिनकापार की प्राचार्या संगीता खोब्रागडे को निलंबित करने के निर्देश दिए। प्राचार्या के खिलाफ 12वीं की छात्रा हर्षिता यादव ने मुख्यमंत्री से शिकायत की और बताया कि प्राचार्या का व्यवहार बच्चों से ठीक नहीं है, स्थानांतरण होने के बाद भी प्राचार्या पद पर बनी हुई हैं और फीस भी ज़्यादा लेती हैं। वर्मी कम्पोस्ट बेचकर शारदा समूह की जया साहू और सदस्यों ने कमाए 2 लाख 10 हजार रुपये। बाड़ी योजना पर भी जानकारी मुख्यमंत्री ने ली। खपराभाट की महिला सुलोचना ने बताया कि अब तक केला के उत्पादन से 30 हजार रुपये कमा चुके हैं। 01 लाख 70 हजार रुपये और मिलेंगे।

मुख्यमंत्री से सुलोचना ने शेड की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति दी।

नवागांव की राजीव युवा क्लब की मितान गायत्री साहू ने राजीव मितान क्लब की गतिविधि के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया।

उसने कहा कि अभी हमें सकारात्मक कार्यों के लिए 25 हजार रुपये मिले हैं।

वहीं जनक साहू, खुरसुल ने बताया कि मटका फोड़, हरेली पर्व पर आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ ओलिंपिक में हिस्सा लें।

किसान राजेश साहू ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपकी सरकार बनने से हम किसान भाइयों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं।

हमारी बहनों को भी रोजगार मिला है।

  • भरदा गांव में आपकी माता जी की प्रतिमा स्थापित की है, आप हमारे गांव आएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भी मेरी माँ के बेटे जैसे हैं न, आप भी यह कार्य कर सकते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा :- इस पर ग्राम देवरी की गुंजा साहू ने इंग्लिश में जवाब देते हुए अपना नाम बताया।

फिर मुख्यमंत्री ने घर के सदस्यों के बारे में पूछा लोगों ने बताया कि पहले गुरुकुल स्कूल में 21 हजार फीस था लेकिन अब आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अब नि:शुल्क अंग्रेजी शिक्षा मिल रही है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रोड शो के दौरान एक नन्हीं बच्ची को गोदी में लेकर दुलार किया।

गुण्डरदेही, रोड शो

धमतरी चौक में पूर्व विधायक स्व ढालसिंह दिल्लीवार की प्रतिमा में किया माल्यार्पण। रोड शो के दौरान विभिन्न समाज के प्रतिनिधि कर रहें हैं मुख्यमंत्री का किया उत्साह से स्वागत।

धमतरी चौक से रेस्ट हाउस तक गुण्डरदेही, रोड शो पैदल

रोड शो के दौरान विभिन्न समाज के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री का किया उत्साह से स्वागत। नगर पंचायत गुण्डरदेही, सिन्हा समाज, सतनामी समाज, देवांगन समाज, मुस्लिम समाज, साहू समाज, मानिकपुरी समाज, गोडवाना समाज, केवंट (निषाद) समाज, व्यापारी संघ, चंद्रनाहू कुर्मी समाज, कोसरिया पटेल समाज, जैन समाज, धोबी समाज, यादव, बराई तम्बोली समाज ,सरपंच संघ ने किया स्वागत। विभिन्न समाजों ने शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
लोगों में सेल्फी लेने की होड़।

तहसील साहू समाज ने फल्ली तेल से मुख्यमंत्री को तौला।

नगर पंचायत गुंडरदेही के पार्षदों एवं एल्डरमैन ने मोतीचूर के लड्डू से मुख्यमंत्री को तौला।

सोनकर समाज द्वारा सब्जी भाजी से तौला गया

अधिवक्ता संघ गुंडरदेही के अध्यक्ष ने पुस्तकालय के लिए 5 लाख रुपए देने की मांग की।मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर 5 लाख रुपये तथा बैठक के लिए भवन की स्वीकृति दी।

मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कब्रस्तान में बाउंडी वॉल और सामुदायिक भवन की मांग की। मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज के भवन के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए।

सोनकर समाज के भवन निर्माण हेतु 20 लाख रूपए की राशि की घोषणा

मरार पटेल समाज के भवन विस्तार के लिए 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत

जनपद पंचायत सदस्यों के मानदेय बढ़ाए जाने पर सदस्यों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *