एक बार फिर 45 दिवसीय नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम 24 सितंबर से

लोक असर बालोद/गुरुर

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 45 दिवसीय निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन 24 सितंबर 2022 से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान कोलिहमार गुरुर में किया जा रहा है.
16 साल से अधिक उम्र के वे सभी छात्र छात्राएं जो अपने को सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन लेकर देश व समाज सेवा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वे 23 सितंबर 2022 तक ऑफ लाइन आवेदन भरकर सैन्य प्रशिक्षक चोवेंद्र साहू के पास जमा करे उपरोक्त संबंध में जानकारी दिये गए मोबाइल नम्बर से प्राप्त कर सकते हैं.
पूर्व सैनिक एवं सैन्य प्रशिक्षक चोवेंद्र साहू ने बताया कि, 2 महीने पूर्व क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए इस परिषद द्वारा 5 जून से 20 जुलाई 2022 तक 45 दिवसीय निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर लगाया गया था जिसमें लगभग 985 छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसका परिणाम यह हुआ कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं को सफलता मिल चुका है .जिससे प्रेरित होकर हम पुनः दूसरे दौर की प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन कर रहे हैं .नए छात्र छात्राओं के अतिरिक्त वे सभी छात्र-छात्राएं भी दूसरे दौर के प्रशिक्षण शिविर में पुनः प्रशिक्षण ले सकते हैं जिन्होंने पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया था.
चोवेंद्र साहू ने यह भी बताया कि , इच्छुक प्रशिक्षार्थी शुक्रवार 23 सितंबर संध्या 5:00 बजे के पूर्व तक अपने व अपने अभिभावक की सहमति पत्र के साथ जमा कर सकते हैं

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *