6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का होगा ओलंपिक, बच्चों से लेकर बुजुर्ग ले सकेंगे हिस्सा

लोक असर बालोद/ रायपुर

प्रदेश में खेल विभाग ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की कार्ययोजना बना ली है. 06 अक्टूबर से पारंपरिक खेलों के आयोजन की शुरुआत होगी, जिसका समापन 06 जनवरी को होगा. इसमें दलीय व एकल श्रेणी के 14 पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. पंचायत और नगरीय प्रशासन विभाग को आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है. 06 स्तरों में आयोजन किया जाएगा. इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 06 सितंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इसमें छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का निर्णय लिया गया था. इसके बाद खेल विभाग ने कार्ययोजना बनाई है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर जारी मार्गदर्शिका व कार्ययोजना के अनुसार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता दो श्रेणी में होंगे. इसमें खेल विधाओं के लिहाज से दलीय व एकल श्रेणी निर्धारित किया गया है.

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 में 14 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. इसमें दलीय श्रेणी
गिल्ली-डंडा,
पिट्टूल,
संखली,
लंगड़ी-दौड़,
कबड्डी,
खो-खो,


रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल हैं.


वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस,


फुगड़ी,
गेड़ी-दौड़,
भंवरा,
100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल हैं.

गांव से राज्य तक 6 स्तर पर होगा आयोजन

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छह स्तर निर्धारित किए गए हैं. इन स्तरों के अनुसार ही खेल प्रतियोगिता के चरण होंगे. इसमें गांव में सबसे पहला स्तर राजीव युवा मितान क्लब का होगा. वहीं दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा. फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.

जानिए कब-कब होंगे आयोजन

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 06 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक होंगे.

वहीं जोन स्तर के आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक खेले जाएंगे.

विकासखंड स्तर पर खेल 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित किए जाएंगे.

जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रतियोगिताएं होंगी.

संभाग स्तर पर आयोजन 05 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होगा.

वहीं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का अंतिम चरण 28 दिसम्बर 2022 से 06 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा.

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दिखाएंगे प्रतिभा

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है. इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, फिर 18-40 वर्ष आयु सीमा तक, वहीं तीसरा वर्ग 40 वर्ष से अधिक उम्र के लिए है. इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी होंगे.

इस तरह से दिया जाएगा पुरस्कार

दलीय विधा में पहला पुरस्कार 10 हजार
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दलीय खेल विधा में पहला पुरस्कार 10 हजार, दूसरा पुरस्कार 7500 व तीसरा पुरस्कार 5 हजार रुपए दिया जाएगा. इसी तरह एकल में पहला पुरस्कार एक हजार, दूसरा 750 व तीसरा पुरस्कार 500 रुपए दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *