लोक असर समाचार बालोद
ग्यारह सितंबर 1981 में डॉ माणिक विश्वकर्मा नवरंग द्वारा गठित संकेत साहित्य समिति का इकतालीसवाँ स्थापना दिवस बैस भवन सुन्दर नगर रायपुर में 24 सितंबर को रविशंकर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.केशरी लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
भाषाविद् एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.चितरंजन कर, वरिष्ठ साहित्यकार अमरनाथ त्यागी, बलदाऊ राम साहू एवं डॉ.सुधीर शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
काव्यसंग्रह (दामिनी) का विमोचन
इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य बी.बी.पी मोदी के काव्यसंग्रह (दामिनी) का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।
दो सत्रों में सम्पन्न कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन चौपाल के संपादक एवं समिति के उपाध्यक्ष डॉ.दीनदयाल साहू ने एवं द्वितीय काव्यगोष्ठी सत्र का संचालन सचिव डॉ.चुन्नीलाल साहू ने किया।
काव्यगोष्ठी में बड़ी संख्या में उपस्थित राजधानी के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकारों ने विविध विधाओं की रोचक रचनाएँ प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम के अंत में समिति के प्रचार एवं प्रसार सचिव विजय मिश्रा ‘अमित ‘ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।