जिला अस्पताल बालोद में निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ, नहीं जाना पड़ेगा बाहर, सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी शुरू

लोक असर समाचार बालोद

जिला अस्पताल बालोद में आज से निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा प्रारंभ हो गई है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि जिला अस्पताल बालोद में 03 डायलिसिस मशीन स्थापित कर प्रारंभ किया गया है। अब किडनी से संबंधित बीमारी वाले मरीजों को डायलिसिस हेतु जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें अब जिला अस्पताल में डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज 03 मरीजों का निःशुल्क डायलिसिस किया गया है। एम्स से प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक डाॅ. धर्म धनंजय द्वारा डायलिसिस की सेवाएं दी जाएंगी।

जिला चिकित्सालय बालोद में अब सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी शुरू की गई है

जिला चिकित्सालय बालोद में सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है, जिले के निजी अस्पतालों से चैबीस घण्टे हेतु स्त्रीरोग विशेषज्ञ की सेवाएं ली जा रही है। किसी भी गर्भवती महिला को रिफर नहीं किया जा रहा है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा दो स्त्रीरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई थी। किन्तु उनके द्वारा ज्वाइनिंग नहीं दिया गया है। फिर भी जिला चिकित्सालय बालोद में निजी चिकित्सकों के द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *