जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक द्वारा
लोक असर बालोद/ गुंडरदेही
अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नही इस पर भी ग्रामवासियों से चर्चा किया गया। वहीं विधायक ने शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा या नही इसका भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों से बैठकर किया।
करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य की सौगात
इन पंचायतों में
ग्राम पंचायत भुरकाभाट में सी.सी रोड 10 लाख, देवगुडी़ 1 लाख, पाईप पुलिया निर्माण 10 लाख, पानी टंकी निर्माण 91 लाख ग्राम शिकारी टोला सी.सी रोड निर्माण 7 लाख, ग्राम पंचायत हड़गहन सी.सी रोड निर्माण 7 लाख, नल जल मिशन पानी टंकी निर्माण 1 करोड़ 45 लाख, देवगुडी़ 1 लाख, आदिवासी भवन अहाता निर्माण 2 लाख, ग्राम पंचायत घीना खार धरसा में पुलिया निर्माण 10 लाख, पेवर ब्लॉक सी.सी रोड निर्माण 8 लाख, कला मंच 2.50 लाख, पानी टंकी निर्माण 1 करोड़ 54 लाख, ग्राम पंचायत डेंगरापार सी.सी रोड निर्माण 10 लाख, पानी टंकी निर्माण गडा़ईनडीह 58.77 लाख के निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी गई।
जनसंपर्क कार्यक्रम में कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक ने शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नही इस पर भी ग्रामवासियों से चर्चा कर जानकारी लिया साथ ही विधायक ने शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा या नही इसका भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों के साथ बैठकर किया।
जनसंपर्क दौरे में विधायक के साथ अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्लीवार, अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जागृत सोनकर , उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद गिरीश चंद्राकर, जनपद सदस्य दीपिका देशलहरे, फिरता उईके, इंदरमन देशमुख जोन प्रभारी, भूपेश नायक सेक्टर प्रभारी सहित सभी ग्राम पंचायत के सरपंच पंचगन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कांग्रेस जन, ग्राम पंचायत के सदस्यगण उपस्थित रहे।