शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे
LOK ASAR BALOD
मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक कुंवर सिंह निषाद ने छात्र-छात्राओं से सदैव संघर्ष के लिए तत्पर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करने पर जोर दिया। वहीं शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्होंने सदैव अपने अंदर सेवा व राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत रखने का भी विद्यार्थियों से आह्वान किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जगदीश चांडक ने कहा कि महाविद्यालय के नाम के साथ शहीद दुर्वाषा लाल निषाद का नाम जुड़ गया है। अतः अब इस संस्था से जुड़ी हर एक गतिविधि को रचनात्मक व सकारात्मक बनाये जाने की महती जिम्मेदारी हम सब के कंधों पर है। चंद्रहास देवांगन, सुषमा चंद्राकर व मुन्ना लाल निषाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
शहीद सम्मान के अंतर्गत शहीद दुर्वासा निषाद (लांस नायक), शहीद गजरू प्रसाद मंडावी, उकेश कुमार ठाकुर, रतिराम सिन्हा के परिजनों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद थे। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जनभागीदारी समिति जगदीश चांडक , अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा चंद्रहास देवांगन, उपाध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा सुषमा चंद्राकर, ठाकुर राम देवांगन अध्यक्ष एलुमिनियम एसोसिएशन, थाना प्रभारी शिशिर पांडे, शहीद परिवार से मुन्नालाल निषाद, रतनलाल सिन्हा, रामप्यारी मंडावी, भूपेंद्र ठाकुर, प्राचार्य समस्त प्राध्यापक गण एवं अधिकारी कर्मचारी, डॉ नारायण साहू, एल्डरमैन रामाधार गजेंद्र, दिलीप देशलहरे, पार्षद रोशन सिन्हा उपस्थित रहे। प्रभारी प्राचार्य रश्मि सिंह ने महाविद्यालय एवं कार्यक्रम संबंधित जानकारी प्रदान किया।
रक्तदान शिविर में महाविद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएं एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस शिविर में 51 दाताओं ने रक्तदान किया।
रेड क्रॉस ब्लड बैंक रायपुर एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बालोद के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेट का कार्य किया गया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बालोद के संयोजक चंद्रशेखर पवार, ब्लॉक प्रभारी गुंडरदेही जेआर देवांगन, पुष्पा एक्का, मधुबाला कौशल, मीना भरद्वाज, शशि देशमुख, जामवंत का योगदान रहा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रदीप कुमार प्रजापति, रेडक्रास प्रभारी, मोहित साव प्राध्यापक, जी पी पाठक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवक का विशेष योगदान रहा।
शहीदों की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।