निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से सड़क निर्माण कार्यों को पूरा कराने अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश

LOK ASAR SAMACHAR BALOD

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज जिला मुख्यालय बालोद में गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 तथा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत धनेली चैक गुरूर से पड़कीभाट, सनौद तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बालोद बस स्टैंड के पास मिनीमाता चैक में पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 के चैड़ीकरण के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी ली। मौके पर उपस्थित एस.डी.एम जी.डी.वाहिले एवं तहसीलदार परमेश्वर मंडावी से अतिक्रमण हटाने हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को दो दिनो के भीतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को पूरा करने के निर्देश भी दिए।

गुरूर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के अंर्तगत धनेली चैक से 16.8 किलोमीटर निर्माणाधीन गुरूर-पड़कीभाट-सनौद मार्ग के निर्माण कार्य का जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता एवं अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियो ने बताया कि निर्माणाधीन मार्ग में डब्ल्यू एम एम एवं डामरीकरण का कार्य शेष रह गया है तथा कार्य को पूरा करने करने की अवधि अपै्रल 2023 तक है।
कलेक्टर ने अधिकारियो को सड़क निर्माण कार्य के निर्धारित समय अवधि से पूरा करने तथा शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कार्य पालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को नियमित रूप से गुणवत्ता जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्माण कार्य का निर्धारित समयावधि के पूर्व गुणवत्ता युक्त ढंग से पूरा कराने हेतु कार्य योजना तैयार कर उसके आधार पर कार्य करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *