`पेंशनर दर्शन` पत्रिका बौद्धिक वर्ग एवं पेंशनर समाज को नई दिशा प्रदान करेगी -सुभाष चौधरी

LOK ASAR SAMACHAR GURUR/BALOD
(प्रोफे.के.मुरारी दास की रपट)

 तहसील पेंशनर समाज गुरूर द्वारा रविवार को *पेंशनर दर्शन* नामक वार्षिक पत्रिका का विमोचन अवकाश प्राप्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चौधरी के हाथों किया गया. अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं पेंशनर समाज के तहसील अध्यक्ष नेम सिंह साहू ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के संरक्षक एवं पूर्व लेखापाल  सीताराम सोनखुंटिया एवं पूर्व शिक्षा अधिकारी टी.आर.महमल्ला  उपस्थित थे. अन्य अतिथि के रूप में भैया राम दीवान, मोहन प्रसाद चतुर्वेदी, गालव कुमार साहू, अभ्यास राम महंत, एनुराम सुनवानी,  डौंडी तहसील पेंशनर समाज के अध्यक्ष बीआर.बंजारे सहित विभिन्न तहसीलों के अनेक पेंशनर पदाधिकारी उपस्थित थे.

 मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र चौधरी ने कहा-तहसील से निकलने वाली जिले की यह एकमात्र पेंशनर दर्शन पत्रिका न केवल गुरुर तहसील का अपितु जिले के पेंशनर समाज व अन्य बौद्धिक वर्ग के लोगों को प्रेरणा देने वाली पत्रिका साबित होगी. पेंशनर द्वारा प्रकाशित यह प्रवेशांक स्वागतेय कदम है इसमें समाहित सभी पठनीय सामग्री पाठकों व पेंशनर समाज के लोगों का मार्गदर्शन करेगी तथा नए लोगों का उत्साहवर्धन करेगी. पेंशनर समाज के प्रबुद्ध लोगों से हम निवेदन करते हैं कि इस पत्रिका की नियमितता को बनाए रखें व इसे हर साल प्रकाशित करें. इसके लिए समाज के प्रत्येक प्रतिष्ठित लोगों को इसमें तन मन और धन से सहयोग प्रदान करनी चाहिए.

विमोचन एवं सम्मान समारोह को जिन लोगों ने संबोधित किया उनमें पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष टी.आर. महमल्ला, नाथूराम गंगबेर, गालव कुमार साहू प्रमुख थे. इसके पूर्व पेंशनर समाज की प्रगति प्रतिवेदन व स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए पेंशनर समाज के सचिव एस.आर.तेजस्वी ने कहा -पेंशनर समाज में शुरुआत में 130 की संख्या थी जो 25 वर्ष बाद 450 से ऊपर हो चुकी है. इनका स्वयं का अपना अलग से कोई पंजीयन नहीं है बल्कि यह राज्य पेंशनर संघ से ही संचालित होता है. इस समाज की बैठक प्रत्येक माह तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है. इनके द्वारा 1997 से लेकर 2022 तक के कार्यकाल की विस्तृत जानकारी दी गई.


प्रधान संपादक पेंशनर समाज गालव कुमार साहू ने कहा, पत्रिका में अपेक्षित जानकारी देने का प्रयास किया गया था पर समय अभाव लोगों से समुचित जानकारी उपलब्ध ना हो पाने की वजह से तकनीकी दृष्टि से इसमें खामियां हो सकती है, लेकिन उसे नजरअंदाज करते हुए स्वीकार करने का प्रयास करेंगे.


कार्यक्रम में नए पेंशनरों एवं 80 साल पूर्ण करने वाले उपस्थित सभी पेंशनरों का पुष्पहार व श्रीफल प्रदान कर तथा तिलक लगाकर व पत्रिका प्रदान कर सम्मानित किया गया.


विमोचन एवं सम्मान समारोह में विभिन्न विभागों के अवकाश प्राप्त जिन लोगों ने अपनी उपस्थिति दी उनमें एस.पुरुषोत्तमन, के.मुरारी दास, लोक असर के संपादक दरवेश आनंद, मनहरण लाल चौधरी पूर्व शिक्षा अधिकारी चंद्रहास वाईका, खेदु राम साहू, जनक राम साहू, नंदलाल साहू, जोहन राम साहू, लक्ष्मीनाथ गजेंद्र, उदय राम ठाकुर, समय राम यादव, चंद्रहास कटेंद्र, संपत कलिहारी व बालाराम सोनवानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन नारायण सिंह साहू व शिक्षक रामदयाल साहू ने किया तथा रामसाय गंजीर के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *