सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं – कलेक्टर

कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर
सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

लोक असर समाचार बालोद, 12 नवम्बर 2022

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि जिले के शहर से लेकर गांव तक सभी स्थानों में आवागमन की सुगम व्यवस्था करने हेतु सड़कों का निर्माण एवं उनके देखरेख की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करना शासन की विशेष प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कलेक्टर आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति एवं सड़कों की उचित रखरखाव हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री शर्मा ने सड़क निर्माण कार्य हेतु जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र इनका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी आयुष जैन, एडीएम योगेन्द्र श्रीवास सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं सड़क निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में ने सभी निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण निर्धारित समयावधि में पूरा कराने तथा निर्माण कार्य में शतप्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ समझौता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए उन्होंने कार्यपालन अभियंताओं के अलावा, विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को सप्ताह में पाॅच दिन अनिवार्य रूप से फिल्ड विजीट कर निर्माण कार्योें का सतत् मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होेंने अधिकारियों को निर्माण कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में मानव संसाधनों के अलावा मशीन आदि की भी उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, लोक निर्माण विभाग सेतु, राष्ट्रीय राजमार्ग आदि निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के कार्याें की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाह ठेकेदारांे के विरूद्ध कार्रवाई भी करने को कहा। इसके अलावा सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों की सतत् माॅनीटरिंग करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *