गुणवत्ता हीन नाली निर्माण से ग्रामीण आक्रोशित, ओड़ारसकरी से गब्दी मार्ग में ढाई हजार मीटर लम्बी बन रही है नाली

LOK ASAR SAMACHAR BALOD

लोक निर्माण विभाग द्वारा ओड़ारसकरी से गब्दी मार्ग में जो सड़क निर्माण कराया जा रहा है, बेहद निम्न स्तरीय का निर्माण हो रहा है. गुणवत्ता हीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन विभागीय इंजिनियर के मुताबिक बहुत ही स्तरीय निर्माण हो रहा है.

गुणवत्ता हीन मटेरियल का उपयोग

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के दोनों तरफ लाखों की लागत से बनाई जा रही ढाई हजार मीटर नाली में गुणवत्ता हीन मटेरियल लगाया जा रहा है. जरा सा धक्का देंगे तो नाली की दीवाल से सीमेंट गिट्टी गिरने लगते हैं. मजबूती जरा भी नहीं है

नहीं डाला गया एक रोज भी पानी ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि जब से नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ है एक भी दिन पानी से तराई नहीं की गई है.
ग्रामीण शिव कुमार ठाकुर, दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य डेढ़ माह से चल रहा है लेकिन सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा तराई नहीं करवाया जा रहा है. हम लोग अपने अपने घरों के सामने क्रासिंग प्लेट में स्वयं पानी डालते हैं. ग्रामीण शिव ठाकुर ने बताया कि जब कार्य में लगे मजदूरों से पानी क्यों नहीं डाला जा रहा है पूछ ने पर ऐसा जवाब दिया गया कि जमीन में नमी है पानी डालने की जरूरत नहीं है. दीपक ने बताया कि पैर रखते ही गिट्टी सीमेंट गिरने लगता है. ठेकेदार के पास टेंकर होने के बाद भी पानी नहीं डाला जा रहा है.
ग्रामीण घनश्याम साहू ने बताया कि मेरे घर के सामने क्रासिंग प्लेट नहीं बना रहा था इसके कारण धान कटाई के बाद भी धान को नहीं ला पा रहा हूँ. इस संबंध में सरपंच को शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया. विभाग के कौन अधिकारी कर्मचारी निरीक्षण में आते कुछ पता नहीं चलता.

मैं कल ही मौके से आई हूँ पानी रोज डाला जा रहा है : इंजिनियर करुणा वर्मा

इधर जिसकी निगरानी में निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, उक्त इंजिनियर करुणा वर्मा का कहना है रोज पानी डाला जाता है, मैं कल ही कार्य स्थल से आई हूँ.

सच ग्रामीण बोल रहे हैं या लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी यह तो निर्माण हो रहे कार्य की गुणवत्ता देख कर पता लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *