LOK ASAR SAMACHAR BALOD
बालोद मुख्यालय में एक दिवसीय नि:शुल्क हेयर, स्किन एवं मेकअप कार्यशाला का आयोजन बालोद व्यूटी परिवार द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न जिले से ब्यूटीशियन व्यवसाय में रोजगार के अवसर तलाशने वाले तकरीबन 400 से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यशाला में हिस्सा लिया. इस दौरान स्थानीय विधायक संगीता सिंह एक प्रकार से वहां पर उपस्थित महिलाओं-युवतियों के लिए आईकान के रूप में नजर आई. उनके रैम्प में उतरते ही हाल तालियों से गूंज उठी. उनके रैम्प में चलना भविष्य में युवतियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी. पहली बार आयोजित अपनी तरह का बेहतरीन कार्यक्रम था जो बालोद के महादेव भवन में संपन्न हुआ
सुंदरता आज आवश्यकता बन चुकी है: संगीता सिन्हा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहीं संजारी- बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्यूटीशियन का कार्य महिलाओं के लिए सबसे बेहतरीन कार्य है. दूसरे व्यवसाय में सीजन का इंतजार होता है, किंतु ब्यूटी पार्लर आज के समय में आवश्यकता बन चुकी है, खासकर महिलाओं के लिए और हर कोई सुंदर दिखना चाहती हैं. इस व्यवसाय का कोई सीजन नहीं होता. हमेशा सीजन बना रहता है. उन्होंने कहा कि ब्यूटीशियन अपनी कला से उम्र को 10 साल घटा देते हैं. उम्र पता नहीं चलती. उन्होंने कहा कि ब्यूटीशियन को स्वयं अप टू डेट रहना चाहिए, तो ही दूसरे (कस्टमर) भी आकर्षित होंगे. महिलाएं आज सुंदर ही नहीं अपितु, हर क्षेत्र में अग्रणी बनती जा रही है.
ब्यूटीशियन का क्षेत्र सेवाभावी के लिए है : शाहनवाज़ शेख
आयोजन में मुंबई से आए शहनवाज शेख जोकि सैलून व्यवसाय का मैनेजमेंट ट्रेनर है, उनके द्वारा मेकअप से संबंधित बारीक से बारीक टेक्निक के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी गई. उन्होंने कहा कि जो सेवाभावी है, जो सेवा कर सकती हैं, उनके लिए ही ब्यूटीशियन का व्यवसाय है. भविष्य में यह व्यवसाय शोहरत के साथ घर बैठे आमदनी प्राप्त करने का बेहतरीन जरिया है, खासकर महिलाओं के लिए.
कार्यक्रम उम्मीद से कहीं ज्यादा सफल: राज श्रीवास
यह बताना बेहद लाजिमी होगा कि राज श्रीवास बालोद जिले के एक छोटा सा गांव गोरकापार (अर्जुंदा) का रहने वाला है. उन्हें छत्तीसगढ़ हेयर गुरु के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए बालोद ब्यूटी परिवार के 10 सदस्यों की लगन व मेहनत शामिल है. हमारे उम्मीद से कहीं अधिक प्रतिभागी इस सेमिनार में शामिल हुए. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयीन युवतियों एवं घरेलू महिलाओ के लिए ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में अवसर प्रदान करना है. कार्यशाला में 400 से अधिक प्रतिभागियों का शामिल होना इस सेमिनार की सफलता है.
सेमिनार में बताए टिप्स व्यवसाय में सहयोगी सिद्ध होगी : रेखा चंद्राकर
बालोद ब्यूटी परिवार से रेखा चंद्राकर जोकि पिछले 20 सालों से इस व्यवसाय में सेवा दे रहीं हैं, उन्होंने बताया कि मुंबई से आए शाहनवाज़ शेख और छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु राज श्रीवास एवं स्टेज में लाइव मेक अप कर रहीं शैनीला द्वारा इस नि:शुल्क सेमिनार में जो सौन्दर्य प्रसाधन के टिप्स बताए हैं, जो कि ब्यूटी पार्लर के व्यवसाय में सेवा दे रहीं हैं और जो भविष्य में इस व्यवसाय में आने की इच्छा रखती हैं उन सब के लिए काफ़ी फायदेमंद और मददगार साबित होगी.
कान्फिडेंस ही असली सुंदरता है : निशा उइके
प्रतिभागी निशा जब रेम्प में आई तो अपनी मेकअप से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. उसने बताया कि वे स्वयं से मेकअप की है. कार्यशाला में उपस्थित सभी समझते रहे कि उनका चेहरा ही खराब है, जबकि ऐसा कतई नहीं था बल्कि, उन्होंने अपना लुक सत्यम शिवम सुंदरम फ़िल्म की अभिनेत्री जीनत अमान के रूप में बनाई थी. उनके इस मेकअप से मुंबई से आए शाहनवाज़ भी हैरत में थे. उनके चेहरे की सचाई जानकर. उनका कहना था कान्फिडेंस ही असली सुंदरता है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा, विशेष अतिथियों में ललिता साहू, डॉ सपना कुकरेजा, अनुराधा दुबे, समीता, जया रेड्डी, शाहनवाज़ शेख, शैनीला रहीं.
आयोजक टीम में बालोद ब्यूटी परिवार से रेखा चंद्राकर, हेम निर्मलकर, खुशबू साहू, ख़ुशी साहू, निशा सेन, शोभा यादव, सना खान, किरण साहू, चुनेश्वरी सिन्हा. इसके आलावा विक्की सेन, सहदेव सेन, रिंकू सेन एवं विनोद श्रीवास.
कार्यक्रम का संचालक एवं जिनका आयोजन में खास योगदान रहा छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु राज श्रीवास के.