लोक असर समाचार बालोद 08 नवम्बर
स्वीप कार्यक्रम के तहत् महाविद्यालयों में अध्ययनरत् युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं सामान्य जन के मध्य जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से महाविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता और इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन 09 नवम्बर से 15 नवम्बर 2022 तक किया जाएगा। जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवम्बर 2022 को किया जाएगा।