- गुरू घासीदास लोक कला एवं आदिवासी लोक कला महोत्सव के लिए 18 नवंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित
लोक असर समाचार बालोद
अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की पारंपरिक लोक कला यथा लोकगीत, लोक गायन, लोक नृत्य जैसे पंथी नृत्य, पंडवानी, भरथरी तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के पारंपरिक करने हेतु ‘‘गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव‘‘ के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.एस.मसराम ने बताया की जिले में निवासरत् अनुसूचित जाति नर्तक दल अपनी प्रविष्टियां 18 नवंबर 2022 समय सायं 05 बजे तक जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
वही जिले में शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति पर आदिवासी लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जाना है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.एस.मसराम ने बताया की जिला बालोद में निवासरत् आदिवासी लोक कला नर्तक दल तथा जिला में निवासरत अनुसूचित जाति नर्तक दल अपनी प्रविष्टियां 18 नवंबर 2022 समय सायं 05 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बालोद में जमा कर सकते हैं।