गुण्डरदेही खण्ड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

लोक असर समाचार बालोद

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बुधवार 30 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही एवं अस्पताल परिसर में स्थित धनवंतरी मेडिकल स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को आम लोगों को समुचित रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु अस्पताल में सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने तथा मरीजों को जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं अस्पताल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। इसके लिए उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि साफ-सफाई के कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. रश्मि वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


कलेक्टर द्वारा अस्पताल के ओपीडी एवं प्रसूति कक्ष, मरीजों के वार्ड, दवाई वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ओपीडी कक्ष में उपस्थित मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों के वार्ड में पहुॅचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके ईलाज की सुविधा, भोजन एवं नाश्ता आदि के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मरीजों को दी जाने वाली मीनू में परिवर्तन किया गया है। जिसके आधार पर मरीजों को पौष्टिक भोजन प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इसका शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के दवाई वितरण कक्ष का भी अवलोकन कर दवाईयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में स्थित श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक से दवाईयों की समुचित उपलब्धता, दवाईयों की बिक्री एवं दवाईयों में दी जा रही छुट के संबंध में भी जानकारी ली तथा वाजिब दाम पर दवाईयाॅ प्रदान करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *