वीर मेला राजाराव पठार के मद्देनजर माल वाहक गाड़ियों के लिए दिनांक 08 से 10 दिसंबर तक रहेगा मार्ग परिवर्तन



धमतरी से कांकेर तक बड़ी मालवाहक वाहनों का होगा आवागमन बंद

LOK ASAR SAMACHAR BALOD

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्षन एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के पर्यवेक्षण में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी प्रभारी यातायात के नेतृत्व में विराट मेला के आयोजन को देखते हुए परिवर्तित मार्ग तैयार किया गया है। आदिवासी समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी दिनांक 08, 09, एवं 10 दिसम्बर 2022 को शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर राजाराव पठार कर्रेझर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 धमतरी से जगदलपुर मार्ग चारामा एवं धमतरी के मध्य जिला बालोद अंतर्गत विराट वीर मेला राजाराव पठार कर्रेझर में आयोजन किया जाना है।
जिसमें देव मेला, आदिवासी हॉटबाज़ार, आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेला पाटा, आदिवसी महापंचायत तथा शहीद वीरनाराण सिंह की श्रद्वांजली सभा का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें बालोद, धमतरी, कांकेर, राजनांदगांव, मानपुर मोहला क्षेत्र के अदिवासी समाज के नागरिक, गणमान्य नागरिक आम जनों का बड़ी संख्या विराट वीर मेला राजाराव पठार में शिरकत करते है, जिसके के कारण इस मार्ग में यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए धमतरी से चारामा के मध्य तक बड़ी मालवाहक वाहनों के आने जाने लिए आने प्रतिबंधित किया गया है।

इसके स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनाया गया है, जिसमें वाहन मालिक एवं वाहन चालको जो रायपुर/धमतरी तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन के लिए
0 धमतरी सिहावा चौक से कर्रेगांव- कोलियारी- नगरी- सिहावा- कांकेर होते हुए कोंडागांव जगदलपुर से अपनेे गतव्य स्थान की ओर जाएंगे तथा जगदलपुर, कोंडागांव की तरफ से आने वाले बड़ी मालवाहक वाहन
0 केशकाल, विश्रामपुरी चौक से – विश्रामपुरी- सिहावा-नगरी-धमतरी होते हुए रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवम्

राजनांदगांव दुर्ग भिलाई जाने के लिए
0 माकड़ी चौक से भानुप्रतापुर- डौण्डी- दल्लीराजहरा- राजनांदगांव- होते हुए दुर्ग भिलाई रायपुर जाएंगे।

वाहन मालिको/चालकों से बालोद पुलिस की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *