LOK ASAR SAMACHAR BALOD
छत्तीसगढ़ सरकार के 04 वर्ष पूरा होने के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग बालोद द्वारा राज्य शाासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित विकासखंण्ड मुख्यालयो में प्रदर्शनी में लगाई गई छाया चित्र प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है। जनपद पंचायत कार्यालय डौण्डी लोहारा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी रूपेश पांडेय, नगर पंचायत के स्वच्छता दीदी एवं विद्यार्थियो के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिक जनपद पंचायत कार्यालय के सामने डौण्डी लोहारा में लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शासन की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आदि को प्रदर्शित किया गया है।
प्रदर्शनी में जनसम्पर्क विभाग के सहायक ग्रेड-03 हेमसिंग साहू द्वारा आने वाले लोगों को छायाचित्र प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही शासन की योजनाओं पर आधारित पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।