LOK ASAR SAMACHAR KANKER
(नीरज राय की रिपोर्ट)
ग्राम आमाझोला पंचायत इच्छापुर का आश्रित ग्राम है, कांकेर जिले के कांकेर ब्लॉक में यह स्थित है। यहां के ग्राम सभा एवं सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति के द्वारा आज सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन की कार्ययोजना वन अधिकार अधिनियम 2006 के कडिंका 3.1(i) और इसके संशोधन नियम 2012, के कंडिका 4.1.ड. के अंतर्गत तैयार किया गया है। जिसे आज उप खंड स्तरीय समिति के समक्ष कांकेर एस डी एम धनंजय नेताम को यह कार्ययोजना जमा किया गया।
आमाझोला ग्राम वासियों द्वारा यह योजना 3 वर्ष के लिए तैयार किया गया है। अमाझोला के इस कार्ययोजना में पारंपरिक सीमा के अंदर जल जंगल एवं जमीन का संरक्षण, संवर्धन, पुनर्जनन एवं आजीविका संबंधित गतिविधियों का समायोजन किया गया है। यह कार्ययोजन पिछले वर्ष सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्राप्त करने के पश्चात जून माह 2021 में शुरू हुई थी। ग्राम सभा द्वारा प्रबंधन समिति में 14 लोगो के चयन कर यह कार्य आरंभ किया, समिति में 50% महिला सदस्यों का होना सुनिश्चित किया गया।
तत्पश्चात जंगलों को पांच पैचो में विभाजित कर प्लानिंग शुरू किया गया। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में अमाझोला ग्राम सभा के सभी सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती प्रतिमा तेता, सचिव सियाराम जैन, वन रक्षक शेष कुमार नेताम, पटवारी राम प्रसाद नेताम, एवं विभिन्न विभागों का विशेष योगदान रहा।
सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुकबत्ती कावड़े, सचिव देवसिंह नेताम, कोषाध्यक्ष रामविलास वट्टी एवं अन्य सदस्यगण ने पूरी लगन के साथ यह कार्ययोजना तैयार किया है जिससे आमझोला ग्राम का विकास हो सके। सहभागी समाज सेवी संस्था जो की क्षेत्रीय संस्था है जिनके सहयोग से ग्रामवासियों ने सामुदायिक अधिकार पत्र प्राप्त किया, साथ ही सहयोगी संस्था के रूप में प्रदान संस्था ने यहां कार्ययोजना तैयार करने में समिति की मदद की।
सहभागी समाज सेवी संस्था से अध्यक्ष बसंत यादव, सचिव कलावती कश्यप, राजेश भास्कर, ग्रामीणों में मंशु कावडे, देवलाल कांगे, संभू हिचामी, दिलबत्ती तेता, दुलमो पोटाई सहित प्रदान संस्था से समन्वयक सुश्री गरिमा कश्यप, अमिता उईके, पुष्पलता साहू, गौतम कुलदीप, सूर्यकुमार, शशांक नरसिंग तेता आदि उपस्थित रहे।