अन्य पिछड़ा वर्ग संघ का वैचारिक एवं सामाजिक अधिवेशन गुरुर में सम्पन्न

LOK ASAR SAMACHAR BALOD/GURUR

अन्य पिछड़ा वर्ग संघ द्वारा एक दिवसीय राज्य अधिवेशन गुरुर स्थित साहू सदन के संत माता कर्मा सभागार में संपन्न हुआ.

अधिवेशन के मुख्य अतिथि थे, डॉक्टर आई. डी. आशिया वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एवं पूर्व महानिदेशक खनिज मंत्रालय भारत सरकार थे। अध्यक्षता सर्व गडरिया समाज के प्रदेश प्रमुख मान.खिलेश्वर पाल जी राजनादगांव ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश ओबीसी के अध्यक्ष मानिक शारवा जी तथा बस्तर चारामा सामाजिक कार्यकर्ता देवाराम साहू थे। अन्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मेश्राम, प्रदेश महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष खिलेश्वरी साहू ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रायः सभी वक्ताओं के विचार सकारात्मक व अन्य पिछड़े वर्ग के समर्थन में रहा। वक्ताओं ने कहा जब जनगणना में कुत्ते, बिल्ली और थर्ड जेंडर की गिनती हो सकती है, तो देश के पिछड़े वर्गों की गिनती क्यों नहीं हो सकती? 1930 में पिछड़े वर्गों की आबादी 52% थी। लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी इनकी संख्या को कम बताना क्या यह सरकार की साजिश नहीं? वक्ता ने समवेत स्वर में कहा राज्यपाल या मुख्यमंत्री किसी जाति या वर्ग विशेष के हिमायती वाले नहीं बल्कि, वह सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला देने वाले होते हैं। पर आज एक बहुत बड़े वर्ग को अधिकार वंचित करने का काम प्रदेश की राज्यपाल कर रहे हैं, जो उनका स्वयं का नहीं बल्कि संघ के दबाव में आकर यह निर्णय ले रहे हैं।

जिन अन्य वक्ताओं ने इस विषय पर अपनी बात रखी उनमें ओबीसी महासभा के गुरुर अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, पूर्व प्राचार्य सेवाराम तेजस्वी, कौशल राम साहू, संघ के कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, इसके अतिरिक्त अन्य समाज के प्रमुखों ने भी अपनी बात अपनी जाति के माध्यम से पिछड़े वर्ग संघ को मजबूती करने हेतु सहमति जताई इस कार्यक्रम में लोग काफी दूर-दूर से सफल बनाने के लिए साहू सदन में जुटे थे।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन अन्य पिछड़ा वर्ग संघ के महासचिव प्रोफे. के० मुरारी दास ने किया तथा संघ के कोषाध्यक्ष गोपाल साहू के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात संघ की अति आवश्यक मीटिंग हुई इसमें संघ से विंग तैयार करने तथा नवीन पदाधिकारी के चयन बाबत मीटिंग हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *