नवीन योजनाओं से छत्तीसगढ़ को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान: मंत्री अनिला भेड़िया

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्टी के विचारधारा से परे जनहितैषी कार्योँ में जो सहयोग देते हैं उसके लिए आभार: कुंवर सिंह निषाद

क्षेत्र के आमजनों का समय और पैसा दोनों की होगी बचत: संगीता सिन्हा

किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके प्रति सभी अधिकारी कर्मचारी प्रतिबद्ध रहेंगे: कुलदीप शर्मा

LOK ASAR SAMACHAR BALOD/ ARJUNDA

महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने कहा कि तहसील से सबसे ज्यादा कार्य किसानों को पड़ता है चाहे बटाकन हो, सीमांकन हो, नामांतरण हो अब अरजुंदा क्षेत्र के किसानों को अरजुंदा में ही उनके कार्य सम्पन्न हो जाएगा उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों के लिए तहसील कार्यालय गुण्डरदेही जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
नए तहसील के स्थापना के साथ प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होने से निश्चित रूप से इस अंचल के विकास को गति मिलेगी।
आज जिले के तहसील मुख्यालय अर्जुन्दा में नवनिर्मित तहसील कार्यालय के लोकार्पण अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

नवीन योजनाओं से छत्तीसगढ़ को मिली अंतर राष्ट्रीय पहचान: मंत्री अनिला भेड़िया

महिला एवं बाल विकास ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आम जनता को सहुलियत प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण करते हुए प्रशासन को आम जनता के समीप ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। नवनिर्मित तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए उन्होंने अंचल वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और कहा कि हमारे ग्रामीण एवं किसान भाईयों को उनके कामकाज के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए नए तहसीलों के अलावा आवश्यकतानुसार सहकारी समितियाॅ एवं नए धान उपार्जन केन्द्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का सोंच है कि किसानों के विकास से ही छत्तीसगढ़ का विकास होगा और हम ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ के परिकल्पना को साकार कर सकेंगे। हमारी सरकार गाॅव, गरीबों को केन्द्र में रखकर राज्य में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएॅ संचालित कर रही है। आज गोबर खरीदी और गोमुत्र खरीदी जैसे किसान एवं जमीन से जुड़े योजनाओं के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। इस अवसर पर उन्होने क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद के प्रयासों की भी सराहना की।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्टी के विचारधारा से परे जनहितैषी कार्योँ में जो सहयोग देते हैं उसके लिए आभार: कुंवर सिंह निषाद

संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि अर्जुन्दा में तहसील की शुरूआत एवं आज नवनिर्मित तहसील कार्यालय के लोकार्पण होने से अंचल के बहुप्रतिक्षित मांग पूरा हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को तहसील कार्यालय के शुरूआत होने से इस अंचल को मिलने वाले फायदों के संबंध में जानकारी दी।
क्षेत्र के जनता और जन प्रतिनिधि पार्टी के विचारधारा से परे जन हितैषी कार्योँ में हमेशा मुझे जो सहयोग देते हैं उसके लिए आभार। अर्जुन्दा में उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना सहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में इस अंचल में हुए अनेक विकास कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के द्वारा अर्जुन्दा के आसपास के ग्रामों में 03 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा इस अंचल के विभिन्न जरूरतमंद लोगों के मदद हेतु 03 करोड़ रूपए के स्वेच्छानुदान राशि भी स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कलेक्टर कुलदीप शर्मा को तहसील कार्यालय अर्जुन्दा में उप पंजीयक कार्यालय की स्थापना हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा। इसके अलावा उन्होंने वकीलों के लिए कक्ष निर्माण करने की भी मांग की। वहीं उन्होंने पक्ष विपक्ष दोनों से अपील करते हुए कहा कि अरजुंदा को ब्लॉक मुख्यालय बनाने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर प्रधान मंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव रखने की बात कही चूंकि ब्लॉक बनाने की मंजूरी केन्द्र सरकार के अधीन है।

क्षेत्र के आमजनों का समय और पैसा दोनों की होगी बचत: संगीता सिन्हा

विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि अर्जुन्दा में तहसील की स्थापना होने से आम जनता के अनेक समस्याओं का समय पर निराकरण हो सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आम लोगों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी। अरजुंदा में तहसील मुख्यालय हो जाने से 25 से 30 किमी की दूरी कम हो गई समय और पैसा दोनों की बचत होगी, इससे किसान सहित हर वर्ग को फायदा होगा।

किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके प्रति सभी अधिकारी कर्मचारी प्रतिबद्ध रहेंगे: कलेक्टर

कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि शासन प्रशासन आपके द्वार तक पहुंचे। यहां की जो टीम है एस डी एम से लेकर पटवारी अपना बेहतर सेवा देंगे, किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके प्रति सभी अधिकारी कर्मचारी प्रतिबद्ध रहेंगे। अर्जुन्दा में नए तहसील के शुरूआत होने के फलस्वरूप 62 गाॅव व 46 ग्राम पंचायतों के लोगों को फायदा होगा। अरजुंदा तहसील अन्तर्गत 21पटवारी हल्का एवम् 03 राजस्व निरीक्षक कार्यों को संपादित करेंगे।

इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें विभिन्न जरूरतमंद लोगों को स्वेच्छानुदान राशि का चेक, श्रवण बाधितों को श्रवण यंत्र, स्कूली विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र, किसानों को किसान किताब ( ऋण पुस्तिका) आदि का वितरण किया गया। अतिथियों ने तहसील कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संजारी-बालोद संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन, उपाध्यक्ष सुषमा चन्द्राकर, जनपद पंचायत सुचित्रा साहू, चन्द्रप्रभा सुधाकर अतिथियों के अलावा कलेक्टर कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके अलावा अन्य जनप्रतिनिधियो में संतूराम पटेल, कोदूराम दिल्लीवार, भोजराज साहू, नारायण साहू, अनिता साहू, संजय साहू, सलीम खान, रेवाराम सिन्हा, हिमलेश्वरी देवांगन, नागेश देवांगन, सुरेश गांधी ,नरेश चन्द्राकर, हरिशंकर साहू, अशोक देवांगन दिलीप देशलहरा, मान सिंह देशलहरा , सागर साहू, सुभाष पुसदकर, विजयपाल बेलचंदन, ललित जोशी, चुकेश्वर साहू, संतोषी साहू ,ऋषि बांडे, दिग्विजय ठेठवार, अनिल कटझरे, राजकुमारी साहू, टुपेश्वरी कौशल, संतोष सिंहा सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *