LOK ASAR SAMACHAR BALOD
संत कबीर सेवा संस्थान एवं यथार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में सांस्कृतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, सांप्रदायिक सौहाद्र मेला सम्पन्न होना है। जिसका प्रचार प्रसार तैयारी जोरों से चल रही है। संस्थान के प्रतिनिधिगण संत श्री रविकर साहेब (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संत संगठन) एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद जी के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करके कार्ड भेंट कर फाइनल आमंत्रण दिया गया, मुख्यमंत्री ने आने की स्वीकृति दे दी है। राष्ट्रीय संत सम्मेलन के अवसर पर उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं विभिन्न प्रांतों से संत गुरुजनों का आगमन होगा, साथ ही छत्तीसगढ़ संत संगठन सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन से संत साध्वियों का आगमन होगा।

आमंत्रण करने प्रतिनिधिमंडल संत श्री जितेंद्र साहेब, बलवान साहेब, शोधकर साहेब, भावकर साहेब, तामेश्वर साहेब, महंत रेखदास, अध्यक्ष टामन लाल साहू आदि उपस्थित रहे।

