LOK ASAR SAMACHAR BALOD
पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप (रेडियम) लगाने अभियान चलाया गया।

मां दंतेश्वरी शक्कर कारखाना करकाभाट में गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ होने के कारण झलमला चौक बालोद के पास गन्ना लोड़ कर जाने वाले गड़िया के पलटने से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं के संभावित खतरे को देखते हुए बालोद पुलिस द्वारा गन्ना परिवहन करने वाले वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप (रेडियम) लगाया गया, जिससे रात्रि में वाहन चालन के समय स्पष्ट दिखाई दे सके व गन्ना गाड़ियों से पीछे से टक्कर से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
कुल 39 लापरवाह वाहन चालकों पर 12,900 रूपये का किया गया चालानी कार्यवाही
आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने किया गया अपील
वहीं बालोद पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि गन्ना से लदे गाड़ियों के परिचालन के समय विषेश सावधानी बरतें, ताकि किसी प्रकार से अनहोनी न घटे।

