हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के कार्यक्रम में फरदडीह पहुंचे संसदीय सचिव, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

LOK ASAR SAMACHAR BALOD

हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव एवं खेल-कूद प्रतियोगिता में संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद फरदडीह (बुंदेली) पहुंचे।

उन्होंने कहा कि हल्बा-हल्बी समाज के द्वारा छत्तीसगढ़िया संस्कृति, खेलकूद और रीति-रिवाज के प्रति जागरूकता लाने का बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब की शुरुआत की है। प्रदेश सरकार का प्रयास है, कि हम अपनी कला-परंपरा, मूल संस्कृति और हमारी सभ्यता को सहेज कर रख सके। इसका असर अब धरातल पर दिखने लगा है।

विधायक ने 400 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़ आदि खेलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया।

जैतखाम के चारो ओर रेलिंग निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन भी किया।

इस अवसर पर नरोत्तम सिंह रावटे, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद गिरीश चंद्राकर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्लीवार, फिरंता उइके, सरपंच पार्वती नायक, अवधेश सुधाकर, भावना नायक, इंदरमन देशमुख सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *