LOK ASAR SAMACHAR BALOD/KONDAGAON
अंतर्राष्ट्रीय महिला मंच” द्वारा महिला रचनाकारों के प्रोत्साहन हेतु संचालित “सम्मान योजना” के अंतर्गत 25 दिसम्बर को बिलासपुर के “रोटरी क्लब ” (छत्तीसगढ) में महान कवयित्री “महादेवी वर्मा” की पुण्य स्मृति में छत्तीसगढ़ की कवयित्रियों पर आधारित “महादेवी वर्मा स्मृति कवयित्री सम्मेलन” का आयोजन किया गया।
इस समारोह में मंच के सौजन्य से प्रकाशित “महादेवी वर्मा स्मृति छत्तीसगढ़ कवयित्री विशेषांक” का लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली से पहुंचे राघवेंद्र ठाकुर ने की जो की इस मंच के संयोजक व संस्थापक हैैं ।इस विशेषांक में छत्तीसगढ़ की 63 कवयित्रियों की रचनाओं को स्थान मिला है।

कोंडागांव की कवयित्री 26 से अधिक साझा संग्रह तथा एकल काव्य “काव्य _रश्मि ” और “कभी हँसता कभी सुलगता ” बस्तर की लेखिका रश्मि विपिन को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान प्रदान करने के लिए, उनके जीवन परिचय के आधार पर मंच द्वारा “महादेवी वर्मा कवयित्री सम्मान” प्रदान किया गया।इसी मंच से उन्हें 2018-19 में अटल गौरव सम्मान दिया गया था।
यह महत्वपूर्ण सम्मान 25 दिसम्बर (रविवार) को बिलासपुर ‘रोटरी क्लब ‘ में आयोजित होने वाले “महादेवी वर्मा स्मृति कवयित्री सम्मेलन” में दिया गया। इस अवसर पर रश्मि विपिन अपनी प्रेरणास्रोत चाची रजनी बाजपेयी ( बलौदाबाजार) के साथ न्यायधानी पहुंँची ।
रश्मि विपिन ने बताया है कि महादेवी वर्मा जैसी महान विभूति जो सभी महिला रचनाकारों के लिए प्रेरणास्रोत हैं के नाम पर सम्मान अपने आप में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी और गौरवशाली उपलब्धि है।

