LOK ASAR SAMACHAR BALOD/ DHAMATARI
छत्तीसगढ़ गोंड़वाना गोंड महासभा द्वारा गोंड समाज का सामूहिक समाजिक विवाह कार्यक्रम दिनांक 23 फरवरी 2023, दिन– गुरुवार को ग्राम– गोंडखपरी, जिला– बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़) में आयोजित है। इस महायज्ञ रुपी विराट सामूहिक सामाजिक विवाह में भाग लेने हेतु समाज के विवाह योग्य युवक-युवती के माता-पिता, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों से अनुरोध किया गया है कि विवाह योग्य युवक-युवती के पंजीयन दिए गए प्रारूप में दिनांक 15 फरवरी 2023 तक अनिवार्य रूप से भरकर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर इस स्वर्णिम अवसर का लाभ लें।
सामूहिक समाजिक विवाह क्यों?
आयोजन समिति के श्री आर एन ध्रुव जी ने बताया कि आज प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अन्य समाज तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, तो उसका मूल कारण है विवाह जैसे महत्वपुर्ण शुभ कार्यों में किए जा रहे खर्चों में कटौती है। आज विभिन्न समाज साहू, कुर्मी, अग्रवाल, सिन्धी जैसे कई विभिन्न समाजों द्वारा सामूहिक आदर्श विवाह के माध्यम से खर्चों में कटौती कर, शादी के नाम पर जो करोडो रूपए फिजूल खर्च हो जाते थे उसे बचा रहे हैं, और आज हमारा समाज झूठी शान– शौकत में आकर उन समाजों का अनुकरण कर रही है, जो पहले ही खर्चीली शादी के दलदल से निकलने का प्रयास कर रही है। हमारे समाज में शादी की जो परंपरा है वह पहले से ही आडंबर विहीन, दहेज मुक्त आदर्श है। इसलिए हमें आदर्श लगाने की जरूरत नही है। आज हम समाज में सामूहिक समाजिक विवाह की बात करेंगे। एक ऐसी व्यवस्था जिसमें शादी समाज शासन के सहयोग से बहुत ही कम खर्चे में होगा। उदाहरण के तौर पर यदि किसी घर में व्यक्तिगत तौर पर छोटा से छोटा शादी करना चाहेगा, तो निमंत्रण पत्र छपवाएंगे, इष्ट मित्रों, रिश्तेदारों को निमंत्रण देंगे, बाजा लगाऐंगे, विडियोग्राफी होगा, समाज में भोज देंगे, आदि अनेको खर्च होगा। इस तरह हजारो, लाखो रूपए खर्च कर डालेंगे। जिसका परिणाम यह होगा कि हम शादी से खुश होने के बजाए कर्ज के चिन्ता में डूबे रहेंगे, और यदि यही काम समाज द्वारा हो तो स्पेशल निमंत्रण छपेगा, बैंड बाजा लगेगा, विडियोग्राफी होगी, इष्टमित्रों, रिश्तेदारों के अलावा आर्शीवाद देने मंत्री, कलेक्टर, एस.पी.जैसे कई महत्वपुर्ण (व्ही.आई.पी.) लोग आमंत्रित होंगे। मतलब ये कि किसी साधन सम्पन्न की शादी में जो व्यवस्था होती है उसी तरह की भव्य विशेष शादी एक सामान्य समाज के युवक – युवती का होगा।
हम चाहते हैं कि विवाह जैसे महत्वपुर्ण शुभ कार्य में किसी का खेत, जमीन जायजाद न बिके। किसी को साहूकारों से उधारी न लेना पडे, और विवाह भी शानदार हो।
हमारी संस्कृति विश्व संस्कृति की जननी है। इसलिए हम विवाह कार्यक्रम भी गोंड समाज के रीति रिवाज के अनुसार करेंगे।आज इस महायज्ञ रुपी सामूहिक सामाजिक विवाह में भाग लेने हेतु समाज में बड़े– छोटे सभी वर्ग के अविवाहित विवाह योग्य युवक-युवती उनके माता-पिता, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों को खुलकर सामने आना चाहिए। निःसंदेह आपके साहसिक कदम के लिए समाज गौरवान्वित होगा तथा समाज के लिए आप प्रेरणास्रोत का कार्य करेंगे। पूरे समाज को आप पर नाज होगा। तो आइए इस हेतु अपना पंजीयन दिए गए प्रारूप में भरकर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अपनी सहमति प्रदान करें।
छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीलकंठ टेकाम (आई ए एस) जी ने आह्वान किया है कि समय की बर्बादी, दान-दहेज व फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्ति दिलाने हेतु इस ऐतिहासिक रचनात्मक कार्य में अधिकाधिक संख्या में युवक-युवतियों को शादी हेतु प्रोत्साहित कर पुण्य के भागी बने।
सामूहिक सामाजिक विवाह हेतु रोहित कुमार मरकाम 9669504193, राम ध्रुव (गातापार) ,सुन्दर ध्रुव ( पनगांव) ,श्रीराम मरकाम (लाहोद), चतुर सिंह नेताम (अमेरा) , डॉ एल एस ध्रुव को पंजीयन प्रभारी मनोनीत किया गया है।