LOK ASAR BALOD/ GUNDERDEHI
छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज की तहसील इकाई द्वारा जिला स्तरीय पेंशनर सम्मेलन गत दिवस गुण्डरदेही के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ .
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिवाकर सिंह राठौड़ (संयुक्त संचालक लेखा एवं पेंशन दुर्ग ) थे.अति विशिष्ट अतिथि के रूप में चेतन भारती ( प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज रायपुर), एम एस भारद्वाज (जिला पेंशनर समाज बालोद), सीताराम साहू (वरिष्ठ कवि पैरी गुण्डरदेही).
इसके अतिरिक्त अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवाराम तेजस्वी( तहसील अध्यक्ष पेंशनर समाज गुरुर), बीआर बंजारे (डौंडी), शारदा प्रसाद शर्मा (देवरी), रामनाथ साहू (अर्जुंदा) और एस एस गौतम (बालोद), जिला पेंशनर दिवस की अध्यक्षता गालव कुमार साहू (जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज) ने की.
संचालन गजपति राम साहू व शिवकुमार अंगारे ने किया. आभार प्रदर्शन टामन सिंह पवार( प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ पेंशन समाज) ने किया .
वक्ताओं ने पेंशन एवं महंगाई भत्ता से जुड़ी अपनी समस्याओं के साथ पेंशनर दिवस की समसामयिकता पर विचार रखे.
सम्मेलन में इस अवसर पर जिले के विभिन्न तहसीलों से उपस्थित 80 वर्ष एवं उससे अधिक के पेंशनधारियों को शाल श्रीफल और पुष्प माल से अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया. कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पेंशनरों के सम्मान में श्रद्धांजलि पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ.