•हमर हटरी• का बोरसी में शुभारम्भ कल, छत्तीसगढ़ के शिल्पकारों के शिल्प का अनुपम संग्रह एवं विक्रय केन्द्र

LOK ASAR BALOD / DURG

दुर्ग शहर में पहली बार एक छत के नीचे छत्तीसगढ़ के शिल्पकारों के शिल्प का अनुपम संग्रह एवं विक्रय केन्द्र हमर हटरी का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है।

भव्य शुभारंभ एवं सम्मान समारोह 22 दिसम्बर रविवार रामकृष्ण मार्ट के उपर, वार्ड क्र.-51, बोरसी उत्तर, दुर्ग का

शुभारंभ करेंगे अरुण साव (उप मुख्यमंत्री), कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी राजवाड़े (महिला बाल विकास मंत्री), अध्यक्षता गजेन्द्र यादव (विधायक, दुर्ग शहर), विशेष अतिथि ललित चंद्राकर (विधायक, दुर्ग ग्रामीण), दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष, हस्तकला बोर्ड), रजनी बघेल(समाजसेवी), पद्मश्री फूलबासन यादव, पद्मश्री उषा बारले, शेखर वर्मा (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ), नंदलाल साहू (अध्यक्ष, जिला साहू संघ, दुर्ग), रिखी क्षत्रिय (प्रदेश अध्यक्ष, संस्कार भारती), अंकुश देवांगन (मूर्तिकार), प्रेमलता साहू (पार्षद, वार्ड क्र.-51) के आतिथ्य में होने जा रहा है।

इस अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया है। सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

जीविका स्व सहायता समूह युवा शक्ति संगठन जीविका युथ क्लब एवं समस्त वार्डवासी 51-52, बोरसी की सहभागिता के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *