LOK ASAR BALOD
विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय गुण्डरदेही द्वारा प्रकाशित “कलम” नई शिक्षा की तैयारी एवं “कैरियर गाईड लाइन” पुस्तिका का विमोचन आर एल ठाकुर (सँयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग), पी सी मरकले (जिला शिक्षा अधिकारी बालोद), आर स्वामी (सहायक संचालक दुर्ग), मिश्रा जी (विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौंडी लोहारा) के सानिध्य में सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए”कलम”पत्रिका के उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि हमारे विकासखण्ड के विभिन्न शालाओं में बच्चों एवं शिक्षकों में कई नवाचारी प्रतिभाएँ छुपी हुई हैं जो प्रकाशन के अभाव में लोगों तक नहीं पहुँच पाती इन्हीं छुपी हुई प्रतिभाओं, शिक्षकों व बच्चों की नवाचारी गतिविधियों को उजागर करने के उद्देश्य से उक्त पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें विकासखण्ड के विभिन्न शालाओं में गतिविधियाँ जिसमें नवाचार, सामुदायिक सहभागिता, वॉल पेंटिंग्स, किचन गार्डन, कैरियर गाइड लाइन, प्रेरणास्पद कविताएँ, कहानियाँ, प्रेरक प्रसंग, प्रतिभावान बच्चों की जानकारी व चित्रकारी, समावेशी शिक्षा, एफ एल एन आदि शैक्षणिक गतिविधियों पर किये गए कार्यों को पत्रिका में प्रमुखता से स्थान दिया गया है ताकि पत्रिका का अध्ययन कर अन्य बच्चे व शिक्षक इससे प्रेरणा ले सके।
पी सी मरकले (जिला शिक्षा अधिकारी बालोद ) ने यह कहा कि यह पत्रिका हमारे जिले के लिए “नींव का पत्थर” साबित होगा । इससे प्रेरणा लेकर अन्य विकासखण्ड भी नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए अग्रसर होंगे।
मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए संयुक्त संचालक दुर्ग आर एल ठाकुर ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि कलम पत्रिका का प्रकाशन ही अपने आप में एक नवाचार है, इसकी गूँज सिर्फ बालोद जिले ही नहीं राज्य स्तर तक होगी, जिसका दूरगामी परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम साहू श्याम राष्ट्रपति पुरस्कृत, शिव कुमार अंगारे, रमेश कुमार यादव का प्रतीक चिन्ह, शॉल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि कैरियर गाईड लाइन के संपादन में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रद्धा ठाकुर, खेमराज साहू तथा शिक्षक तारकेश्वर साहू एवं कलम पत्रिका का संपादन प्रवीण लोनहारे एवं सहायक संपादक के रूप में महेन्द्र कुमार साहू तथा आवरण पृष्ठ की साज सज्जा को अमलीजामा पहनाने में सुभाष गजेन्द्र, तथा समस्त संकुल समन्वयक विकासखण्ड गुण्डरदेही ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
उक्त कार्यक्रम में विकासखण्ड स्रोत समन्वयक किशोर कुमार साहू एवं विकासखण्ड गुण्डरदेही के समस्त संकुल प्राचार्य तथा संकुल शैक्षिक समन्वयक तेनसिंग साहू, परमेश्वर साहू, दीपक ठाकुर एवं विशेष अतिथि के रूप में लोचन देशमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मिथलेश शर्मा ने एवं श्रद्धा ठाकुर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।