शाइनिंग स्टार प्रेजेंट सेमिनार में इंटरनेशनल आर्टिस्टों ने बताए ब्यूटीशियन के गुर
LOK ASAR BALOD
जिले की नामचीन ब्यूटीशियन रेखा चंद्राकर एवं खुशबू साहू की संयुक्त प्रयास से जिला मुख्यालय बालोद के बालाजी रिजॉर्ट में शाइनिंग स्टार प्रेजेंट द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
ब्यूटीशियन रेखा चंद्राकर ने बताया कि यह एक रोजगारमूलक सेमिनार है। इस पेशे में आने वालों के लिए यह कार्यक्रम बेहद सहयोगी साबित होगा। इसलिए कि सौंदर्य प्रसाधन में महारत रखने वाले इण्टर नेशनल आर्टिस्टों द्वारा अनेक टिप्स बताए गए हैं। जिले एवं अन्य जिलों से सेमिनार में आए 200 से अधिक युवक युवतियों, महिलाओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस सेमीनार में शिरकत करने वाले आर्टिस्टो में परी चंद्राकर (मेकअप इण्टर नेशनल आर्टिस्ट), राहुल जायसवाल (इण्टर नेशनल हेयर कट आर्टिस्ट) शामिल थे।
सेमिनार में प्रथम सत्र में बतौर मुख्य अतिथि उपासना वैष्णव (छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार ) विशेष अतिथियों में दीपक गुप्ता (दिल्ली) से उपस्थित रहे। इनकी उपस्थिति में प्रतिभागियों ने सेमिनार में अनेक प्रस्तुति दी, जिसमें मुख्य रूप से फैशन शो, रैंप वॉक, एडवांस हेयर कट, बैक स्टेज़ परफॉमेंस, किड्स शो, मेंहदी शो, सिंगिंग डांसिंग, सहित अन्य प्रस्तुतियों की सुंदर छटा बिखेरी।

खुशबू साहू को मिसेज बालोद का ताज सेमिनार के मुख्य आयोजक रेखा चंद्राकर एवं टीम के साथियों द्वारा पहनाया गया। इस के साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। अलावा इसके अतिथियों को भी प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।


ब्यूटीशियन टीम की परी चंद्राकर मेकअप आर्टिस्ट हैं मंच में ब्यूटी टिप्स एवं केयर को लेकर धैर्य के साथ सावधानी बनाए रखने की अपील करते रही।


दूसरे और समापन सत्र में मुख्य अतिथि रही जिला भाजपा महिला मोर्चा बालोद की महामंत्री डॉ मोना टुवानी ने कहा इस तरह का आयोजन शहर में होते रहना चाहिए। इससे छुपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों एवं महिलाओं के साथ किसी भी तरह की समस्याएं आती है तो उन्हें साझा करें। उसे हरसंभव मदद कर ने, न्याय दिलाने कोशिश करूंगी।
एक और वक्ता ने अपने वक्तव्य में अपील करते हुए कहा कि माता पिता अपने बच्चों की रुचि मुताबिक उसे प्रोत्साहित करें। और बच्चों से भी कहा कि आप भी अपनी प्रतिभा को पहचाने और उसके अनुसार अपना लक्ष्य निर्धारित करें तो सफलता जरूर मिलेगी।






शाइनिंग स्टार प्रेजेंट सेमिनार के ऑर्गेनाइजरों में खुशबू साहू, रेखा चंद्राकर, शोभा यादव, चुनेश्वरी सिंहा, हिना एंथोनी, अनामिका सिंह, हर्ष प्रभा, पूर्वी देवांगन, उज्जवल साहू, सुमन साहू, खुशी साहू, सना, मेघा , माया मानिकपुरी, कंचन वर्मा, वैशाली एवं सुमन सिंह सहित अन्य साथी।
