LOK ASAR SAMACHAR BALOD
रविवार को प्रांतीय कलार महोत्सव के दौरान कलंगपुर में क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केक खिला कर जन्मदिन की बधाई दी।
अपने जन्मदिन पर विधायक कुंवर ने मुख्यमंत्री से मांगें गिफ्ट
0 सिकोसा के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करने,
0 चारभाटा-पायला 9 किमी मार्ग की मरम्मत,
0परसाही के माध्यमिक शाला को हाईस्कूल में उन्नयन करने की मांग की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बर्थडे गिफ्ट के रूप में तत्काल घोषणा भी कर दी। वहीं चारभाटा मार्ग को बजट में जुड़वाने की बात कही।
समाज से संस्कार पैदा होता है, समाज से जुड़े व्यक्ति का ही गति है: कुंवर सिंह निषाद
कलार समाज के कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री निषाद ने कहा कि जो व्यक्ति समाज से जुड़ा है उनमें गति है। जो समाज में नहीं है उनकी दुर्गति है। उन्होंने कहा कि समाज में संस्कार पैदा होता है। समाज ही शाश्वत है, समाज ही सत है। समाज के बगैर किसी का कोई उन्नति नहीं है। इस दौरान मंच संचालन कर रहे दानेश्वर सिन्हा ने कहा कि कुंवर सिंह ऐसे विधायक हैं। जो क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सम्मिलित होते हैं। दौरा में जाते हुए कोई घायल या चोंटील व्यक्ति दिख जाए तो अपनी गाड़ी में तत्काल अस्पताल पहुँचाते हैं। इस अवसर पर संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अर्जुन्दा में उत्साह का माहौल, फटाखे फोड़ कर मनाया गया जन्मोत्सव
अर्जुन्दा में रात 12 बजे से उत्साह का माहौल रहा। क्षेत्र के पंच, सरपंच और विभिन्न समाज के पदाधिकारी रात से ही घर पहुंच कर बधाई देते रहे। सुबह भी गुंडरदेही और अर्जुन्दा में पटाखे फोड़े गए। विधायक कार्यालय के सामने खूब आतिशबाजी हुई। जिले के कलाकार, साहित्यिकार, बुद्धजीवी वर्ग के लोग मिलकर बधाई देते रहे।
इस दौरान श्री निषाद ने सभी का आभार किया। उन्होंने कहा कि जहां भी आप लोगों को मेरी जरूरत होगी मैं आप लोगों के साथ खड़ा हूँ। आप लोगों के स्नेह और आशीर्वाद पाकर अभिभूत हूँ।