LOK ASAR SAMACHAR BALOD
तहसील निषाद समाज बालोद के तत्वावधान भक्त गुहा निषाद जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। आज सुबह 10 बजे कलश यात्रा, ध्वजारोहण, राम चरित्र मानस गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
नाव से गंगा पार कराते चलित झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
शोभायात्रा रामघाट तांदुला से केवट घाट होते हुए मन्दिर पहुंची। निषादराज द्वारा तांदुला नदी में नाव में राम, सीता व लक्ष्मण को बिठाकर गंगा पार कराया। इसमें श्रीरामचन्द्र माता जानकी एवं भाई लक्ष्मण को गुहा निषाद द्वारा तांदुला नदी में नाव से गंगा पार कराते चलित झांकी के रूप में दिखाया गया जो मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरूष एवं बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा रामघाट तांदुला से केवट घाट होते हुए कार्यक्रम स्थल में पहुंच कर सभा के रूप में परीणित हुआ। ज्योति कलश लेकर बालिकाओं ने भ्रमण किया। इस अवसर पर समाज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
भक्त गुहा मंदिर प्रांगण में रामायण का आयोजन किया गया। जिसमे श्रीरामचरित मानस परिवार की मंडली ने भगवान श्रीराम की गाथा का बखान किया। कथा के दौरान बताया कि निषाद समाज भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलने वाला सहज और सरल समाज है। भक्त गुहा निषाद राज निषाद समाज का आदर्श और गौरव है, जिन्होंने भगवान श्री राम की वनवास के दौरान नदी पार कराकर मदद की है। निषाद समाज के ऊपर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद है जो समाज को सदैव मिलता रहेगा। समय के साथ निषाद समाज विकास की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़ रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी प्रस्तुति
बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गईं, जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षद प्रमीला पारकर एवं जनक निषाद को समाज ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुँवर सिह निषाद, अध्यक्षता विधायक संगीता सिन्हा, व विशेष अतिथि जिला निषाद समाज के अध्यक्ष राजेंद्र निषाद, जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू , पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य काशीराम निषाद, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, जनपद पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष कल्याण साहू, ग्राम पंचायत (सिवनी ) के सरपँच दानेश्वर सिन्हा, ग्राम पंचायत (हीरापुर ) की सरपँच कुलेश्वरी ठाकुर, ग्राम पंचायत (पडकीभाट) के सरपँच ईश्वर निषाद, बालोद विधानसभा के युवा काग्रेस के उपाध्यक्ष विनोद टावरी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम, माता जानकी, भाई लक्ष्मण एवं भक्त गुहा निषादराज का पूजा अर्चना की गई।
इनकी सहभागिता रही महत्वपूर्ण
तहसील निषाद समाज के अध्यक्ष रविन्द्र निषाद, मीडिया प्रभारी कमल निषाद ,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सेवकराम निषाद ,खिलावन निषाद, डोमार निषाद, अजित निषाद, संतराम निषाद ,चंद्रभूषण निषाद, लोकनाथ निषाद, खेमलाल निषाद, मनीष निषाद , मकसूदन निषाद ,सांवली निषाद, भोजेश्वरी निषाद, नर्मदा निषाद, राधिका निषाद सहित अन्य लोगो का योगदान आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा।