अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए महाविद्यालय से अच्छा कोई मंच मिलता नहीं : कुंवर सिंह निषाद

LOK ASAR SAMACHAR BALOD ARJUNDA

शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अरजुंदा में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवम् पुरस्कार वितरण समारोह का शुभांरभ छत्तीस गढ़ महतारी की पूजा अर्चना, छत्तीसगढ़ के राजगीत एवम् उसके बाद स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ हुई।

समारोह का मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने अपने उदाबोधन में कालेज जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हमने अभावग्रस्त दशा में पढ़ाई की है। वह संघर्ष का दौर था। आज शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। विद्यार्थी जीवन दोबारा नहीं आता और न ही अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए महाविद्यालय से अच्छा कोई मंच मिलता है। विद्यार्थी के लिए छात्र जीवन अमूल्य होता है। ऐसे समय में हरेक विद्यार्थी को अपने परिवार की उम्मीद से आगे की सोच रखना चाहिए। छात्र अपनी प्रतिभा और शक्ति को पहचानें। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में स्टेडियम निर्माण करवाने की घोषणा की। अतिथियों द्वारा सांस्कृतिक, खेल, अध्ययन में महाविद्यालय के नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम को सुषमा चंद्राकार, जगदीश चांडक, राजेश बाफना ने भी संबोधित किया।

समारोह का मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विषेश अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जगदीश चांडक, राजेश बाफना विधायक प्रतिनिधी जिला पंचायत, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुषमा चंद्राकर श्रद्धा वासनिक, मिथलेश शर्मा, भूपेन्द्र चंद्राकर, जी पी पाठक प्राचार्य, डॉ. समीर दसपुते सहित संस्था के अध्यापक एवम महाविद्यालयीन छात्र_छात्राएं एवम नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुणा साव ने किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन दीपिका चंद्राकार द्वारा किया गया। महाविद्यालय की गतिविधियों के सालभर का प्रतिवेदन प्राचार्य जी पी पाठक ने प्रस्तुत किया।

प्राचार्य ने महाविद्यालय की ओर से विधायक कुंवर सिंह निषाद का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अलावा इसके अन्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मोह लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *