LOK ASAR SAMACHAR BALOD/ ARJUNDA
अर्जुन्दा के आदर्श स्कूल मैदान में 9 दिनों तक चले विधायक ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आखिरकार सिकोसा की टीम ने बाजी मारी। बुधवार को हुए रोचक मुकाबले में कुआगांव, मोहंदीपाठ और सिकोसा की टीम सेमीफाइनल में पहुँचीं। इसके बाद फाइनल में कुआगांव और सिकोसा की टीम के बीच सीधा मुकाबला रहा। जिसमें सिकोसा की क्रिकेट टीम ने 60 रन से जबरदस्त जीत हासिल की। इस फाइनल मैच के मुकाबले को देखने संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
दूसरे नम्बर पर रही कुआगांव की टीम
नौ दिनों तक शानदार चले इस मैच के फाइनल आयोजन को देखने अर्जुन्दा के मैदान में सैकड़ों की भीड़ लगी रही। हर चौके-छक्के पर पूरा मैदान गूंज उठता था। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने सिकोसा की टीम को प्रथम इनाम 41 हजार रुपए और विधायक ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं द्वितीय पुरस्कार 21 हजार कुआगांव और द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए देकर मोंहदीपाट की टीम को सम्मानित किया।
6 जोन में विभाजित 283 गांव से 190 टीमों ने लिया था हिस्सा
राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा अध्यक्ष आशिफ गहलोत ने बताया कि गुंडरदेही क्षेत्र के देवरी, सुरेगांव, सिरसिदा ओटेबन्द, मोंहदीपाट, अर्जुन्दा, डुडिया और सिकोसा जोन के 190 गांव के टीमों ने हिस्सा लिया। पूरे खेल में सुखित लहरे मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे। बालोद जिले में पहिली बार इतने बड़े स्तर पर हुआ। क्रिकेट मैच का आयोजन। गांव-गांव के क्रिकेट खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों का भी किया गया सम्मान
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रदेश स्तर के विजेताओं का भी सम्मान किया गया। रस्साकशी में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सांकरी की महिला टीम, देवरी (क) के कबड्डी टीम, भौंरा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमकुम गायकवाड़, गिल्ली डंडा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे चौरेल की टीम, रस्साकशी में बम्हनी चिरचार और सांकरी खेल पर सकरौद की टीम को बालोद जिला का नाम रौशन करने पर संसदीय सचिव श्री निषाद ने सम्मानित किया।
प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत: कुंवर सिंह
कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि हमारे क्षेत्र और प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है उन प्रतिभाओं को निखारने की। श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार की पहल पर गांव-गांव से खिलाड़ी निकल रहे हैं।
इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोना देवी देशलहरा, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा संतराम पटेल , अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्ली वार, अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा चंद्रहास देवांगन ,उपाध्यक्ष सुषमा चंद्राकर, संजय बारले, अनुभव शर्मा, उस्मान रजा, वागीश बंजारे, अभिषेक यादव, मोंटू चंद्राकर, नावेल गंजीर, चित्रांश, भूपेंद्र साहू, रत्नेश गायकवाड, कुलेश्वर तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।