LOK ASAR SAMACHAR BALOD
अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बलौदाबाजार के पहल पर कलेक्टर परिसर बलौदा बाजार में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का आदमकद मूर्ति का अनावरण भेंट मुलाकात के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री बघेल ने समाज को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए शहीद वीर नारायण सिंह के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किए।
संघ द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री जी को मांग पत्र सौंपा गया,
जिसमें प्रमुख समरसता भवन आदिवासी गोंड समाज के लिए बीस लाख रुपए, क्षतिपूर्ति राशि समरसता भवन हेतु दो लाख रुपए, बलोदाबाजार जिला मुख्यालय के अंदर चौक चौराहें का नामकरण आदिवासी समाज के शहीद वीर गुंडाधूर, वीरांगना महारानी दुर्गावती, गोंडवाना रत्न दादा हीरासिंह मरकाम, संत कंवर राम, राजा गेंदसिंह के नाम से करने के लिए मांग रखे, आदिवासी बालक छात्रावास भाठागांव के लिए सी सी रोड़ निर्माण के लिए, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय का नाम शहीद वीर नारायण सिंह जी के नाम से करने के लिए, समरसता भवन में बोरवेल नल जल के लिए एक लाख रुपए, सोनझरी समाज के लिए जाति प्रमाण पत्र के संबंध में मांग पत्र सौंपा गया।
मुख्यमंत्री ने चर्चा उपरांत समरसता भवन के लिए बीस लाख, क्षतिपूर्ति राशि दो लाख रुपए, आदिवासी समाज के किसी भी महान शहीद के नाम से चौक को रखने के लिए स्वीकृति प्रदान के साथ नल जल के लिए समरसता भवन में एक लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया गया है, जिसके लिए आदिवासी समाज आभार ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष श्रीराम मरकाम शहीद वीरनारायण सिंह स्मृति संस्थान सोनाखान, संस्थापक राजेन्द्र सिंह दीवान, महासचिव हीरालाल पैकरा, कोषाध्यक्ष रामखिलावन ध्रुव, डॉ. एल एस ध्रुव प्रांतीय संगठन मंत्री गोंडवाना गोंड महासभा,राम ध्रुव जिला अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा बलोदा बाजार, लोकेश मंडावी, भूमका पूजारी, उदय नेताम , भूमका पूजारी, कमलकातं नेताम भूमका पूजारी, सभी सगा समाज के प्रतिनिधि पदाधिकारी के उपस्थिति में प्रोटोकॉल अनुसार परिचय अनुमति के अनुसार हुआ। जिसका साक्षी जिला के अधिकारी कर्मचारी, सगा समाज, शासन प्रशासन, मिडिया, पुलिस, अधिकारी, एवम विशाल जनसामुदाय की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।