LOK ASAR SAMACHAR BALOD
27 जनवरी को विकास खण्ड गुण्डरदेही ग्राम जोरातराई में लोकार्पण और भूमिपूजन समारोह में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । उन्होंने उच्चस्तरीय जलागार, बाजार चौक में सीमेंटीकरण, कलामंच और ध्रुव गोड़ आदिवासी भवन का लोकार्पण किया। वहीं भांठापारा गली सीमेण्टीकरण, सेग्रिगेशन शेड, आरसीसी नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

इस दौरान सरपंच रेणुका ठाकुर और उपसरपंच पुष्कर सिंग चन्द्राकर ने संसदीय सचिव के प्रति आभार व्यक्ति किया। इस समारोह में प्रमुख रूप से जिपं अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जनपद सदस्य गोमती साहू, प्रकाश नाहटा, संजय साहू, सलीम खान , गोविन्द चन्द्राकर, तरुण पारकर, कौशिक राम साहू मौजूद रहे।

मांग पूरी होने पर परसाही में ग्रामवासियों ने संसदीय सचिव का किया सम्मान
ग्राम परसाही (टी) में माध्यमिक शाला को हाईस्कूल में उन्नयन करने की 20 साल पुरानी बहुप्रतीक्षित मांग संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के अथक प्रयासों से पूरा हुआ। इसके बाद संसदीय सचिव ग्राम परसाही के रामायण प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जबरदस्त आत्मीय स्वागत किया। बता दें संसदीय सचिव ने परसाही के जनता की मांग का सम्मान रखते हुए। अपने जन्मदिन पर कलार समाज के प्रांतीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी तत्काल जन्मदिन के उपहार स्वरूप उनकी उक्त मांग को पूरा किया था।
गांव की सरपंच ज्योति देवांगन ने संसदीय सचिव का आभार करते हुए कहा कि यह 20 साल पुरानी मांग थी। बच्चों को 3 किमी दूर भाठागांव पढ़ने के लिए जाना पड़ता था। अब 9 वीं और 10 वीं की शिक्षा गांव में ही मिलेगी। इससे गांव में खुशी का माहौल है। इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की शिक्षा स्तर और आर्थिक स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। छत्तीसगढ़ के लोग जितना अधिक शिक्षित होंगे उतना ही हमारा राज्य विकास की ओर अग्रसर होगा।

इस मौके पर राधेश्याम चेलके, प्रकाश नाहटा, संजय साहू, सलीम खान, तरुण पारकर, सागर साहू, हेमलाल यदु, जगन्नाथ ठाकुर, रोहित कुमार साहू, लक्ष्मी नारायण ठाकुर ,गजेंद्र यदु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

