(LOK ASAR के लिए पखांजूर से नीरज राय की रिपोर्ट)
अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अभी से चुनावी बिसात बिछने लगी है। इस विधान सभा में परलकोट क्षेत्र एक बड़ी आबादी वाले है। अब तक विधायक बनने वाले सभी ने इस क्षेत्र की उपेक्षा करते आए हैं। जिससे क्षेत्र की जनता में बेहद आक्रोश है और यही वजह है कि इस मर्तबा परलकोट क्षेत्र की जनता समय से पहले ही सर्व सम्मति से मंतू पवार को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर एक नई चुनावी रणनीति को जन्म दे दिया है। आहूत बैठक में निर्दलीय प्रत्याशी को हो जिताने का लिया गया है फैसला। आगे की रणनीति तो साम्य ही बताएगा।
परलकोट से प्रत्याशी उतारने के मूड में इस बार सर्व समाज नजर आ रहा हैं । इस बार निर्दलीय प्रत्याशी को जिताने के इरादे परलकोट के प्रबुद्ध जन एक मंच में नजर आ रहे है। कापसी वन विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में सर्व समाज का बैठक आहूत हुई। इस बैठक में आमाबेड़ा , कोयलीबेड़ा, अंतागढ़ बांदे, इरपनाआर, कोड़ेनार, छोटेबेटिया, रेंगावाही, सितरम पानावार, गोंडाहुर, बड़गांव, बारदा, बांदे, संगम, कापसी पखांजूर से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और आगमी विधानसभा चुनाव में परलकोट से प्रत्याशी उतारने के संबध में आपसी रायशुमारी कर रणनीति तय की गई।
रतन राय पीवी 35 के कद्दावर नेता ने कहा की परलकोट के साथ राजनीतिक दलों ने केवल छलावा किया हैं। परलकोट की वीर भूमि को नजरंदाज करने का काम किया गया है। कांग्रेस हो या भाजपा सभी पार्टियों ने परलकोट की जनता को केवल वोट बैंक का मात्र साधन समझा है। छल प्रपंच की राजनीति कर परलकोट को उचित स्थान नही दिया गया। सर्व समाज की उपेक्षा इस विधान सभा चुनाव में सहन नही किया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस नेताओं की फरेबी का जबाब इस बार मुंह तोड़ दिया जाएगा।
भुवन बढ़ाई बैठक को संबोधित करते हुए कहा आज परलकोट की जनता को उचित स्थान नही दिया जा रहा। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अंतागढ़ से ही अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं कभी परलकोट की जनता की मांग पर ध्यान नहीं दिया। सभी प्रत्याशी केवल अपने ही क्षेत्र की ही बात करते आए है। कभी परलकोट का दर्द को समझा नही लेकिन, इस बार परलकोट का सर्व समाज स्थानीय प्रत्याशी को मैदान में उतारने मजबूर है। हमे ऐसे प्रत्याशी की आवश्यकता है जो परलकोट की चिंता करे हमारे आवाज को बुलंद करे।
ज्ञात हो की सर्व समाज की बैठक में सभी ग्रामों से पहुंचे प्रबुद्धजनों ने एक ही स्वर में सबसे जनप्रिय नेता मंतुराम पवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। आने वाले दिनों में सर्व समाज चुनाव की तैयारी में जुटेगा ।
इंद्रजीत राय ने कहा की 3 बार चुनाव हारने के बाद भी आज भी सबसे सक्रिय जनप्रतिनिधि अगर कोई है तो मंतुराम पवार है। ग्रामीणों की समस्या को निःस्वार्थ भाव से समाधान के लिए हमेशा से प्रयासरत रहते है ।
राजनीति दृष्टिकोण से परलकोट उपेक्षा का शिकार हैं। ऐसे में परलकोट का सर्व समाज अपना प्रत्याशी आगमी विधान सभा चुनाव में उतारने की रणनीति बना चुका है। मंतू राम पवार जैसे प्रत्याशी को हम अपना विधायक के रूप में देखना चाहते है, जो परलकोट के विकास, स्थानीय मुद्दों के लिए हमेशा तत्पर रहता है ।
इस दौरान भुवन बैरागी , अखिल हीरा, रतन राय, इंद्रजीत राय, अवनी विश्वास, रामानंद राय, मनोरंजन राय ,बुद्धदेव सरकार , चुंकु देवनाथ, प्रदीप शील, छोटू देवनाथ, एच दृवेदी, सी एच पाठक, समरेश राय, पूर्ण बाला, सचिन राय, गौरांग सरकार, संजीव मंडल, सुशील मंडल, जगदीश कुमार, शिशिर शील, विनय मंडल, जगदीश गोल्डार, रवि सरकार, खोकन दास
कुलदीप कुमार, प्रकाश राय, साधन मंडल, विश्वजीत मंडल, सुख मांझी, उत्तम मंडल, नागेंद कुमार, चित्त सिंह, सुरेंद्र मोहली, विश्व जय हलदार, विमन बिस्वास, खोकन मंडल, कृष्ण देहरी,सपन राय उपस्थित रहे ।