आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 6 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने दिया समर्थन

(लोक असर के लिए पखांजूर से नीरज राय की रिपोर्ट)

अपने 6 सुत्रीय मांगो को लेकर कोयलीबेड़ा बलॉक के चार सेक्टर के 102 आंगनबाड़ी केंद्र के महिला कार्यकर्ता व सहायिका ने सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है… आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर दर पर मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए है, वही हड़ताल का समर्थन देने पहुंचे पूर्व विधायक मंतूराम पवार कहा कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादा किया था, कांग्रेस की सरकार बनने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को कलेक्टर की दर पर मानदेय दिया जायगा। मगर सरकार बनने के चार साल से भी ज्यादा होने पर भी मांग को पूरा नही किया गया। मंच पर ही बैठे मंत्री अनिला भेड़िया से फोन से बात किया, मंत्री ने मंतूराम पवार को आश्वस्त किया कि एक दो दिन के अंदर निराकरण किया जायेगा। तत्काल मौके पर ही विभागीय मंत्री अनिला भेड़िया से फोन पर संपर्क कर समस्या की जानकारी देते हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मुख बात कही गई, जिसमे उन्होंने आश्वासन दिया आने वाले एक दो दिन तक इसका समाधान हो जाएगा। इस खबर से सभी कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की झलक दिखी, प्रांतीय अध्यक्ष कल्पना चंद ने कहा ऐसे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता हमे है कि किसी भी समस्या का निराकरण सीधे मंत्री से बात कर समस्या को उपर तक पहुंचाए। इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूर्व विधायक मंतुराम पवार का आभार व्यक्त किया।

आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला जड़ दिया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के सामने में धरना शुरू कर दिया है…बता दे कि बीते दिनों से लगातार मांगो को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। अब अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन हड़ताल शुरू कर दिया है। और जब तक मांगे पूरी नही होती है। तब तक आंदोलन जारी रखने की बात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कही है। पूरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल मे जाने से जिसका सीधा असर आंगनबाड़ी आने वाले नौनिहाल, गर्भवती महिला एवं कुपोषित बच्चों के पौष्टिक आहार पर पड़ रहा है। जब तक हमारी 6 सूत्री मांगे पूरी नहीं होती है तब तक लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *