चेकिंग अभियान रहेगा जारी, वसूला गया 25,6300 रू. जुर्माना

LOK ASAR SAMACHAR BALOD

पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस जिला बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना/चौंकी प्रभारी एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व बालोद जिले में जनवरी 2023 में लगातार यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती से कार्यवाही किया गया। माह जनवरी 2023 में 746 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए 2,56,300 रू. शमन शुल्क जमा किया गया है। साथ ही 174 प्रकरण न्यायलय के समक्ष कार्यवाही हेतु पेश किया गया।

चलाया गया जागरूकता अभियान

कार्यवाही के साथ-साथ आम जनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात संकेतो की जानकारी के लिए भी प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप इस माह जनवरी 2023 में कुल 31 जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 5424 व्यक्ति लाभान्वित हुए है।

मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही

सड़क दुर्घटनाएं में कमी लाने जिला स्तर पर लगातार मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्यवाही कर 55 बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने में कार्यवाही कर 16500 रू, 70 तीन सवारी में 21000 रू., 32 सीट बेल्ट नहीं लगाने वालो पर 16000 रू. व 254 मौके पर वाहन के कागजात पेष नहीं करने पर 76200 रू. एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले शराबियों पर 01कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने पर 16000 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

इस प्रकार की सघन वाहन चेकिंग से आमजनों का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा, आम जनता एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है।

बालोद पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि वाहन चालाते समय हमेशा हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करे नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देवे, नियंत्रित गति से वाहन चलाएं और शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं l यातायत नियम का पालन करें। बालोद पुलिस का यह चेकिंग अभियान लगातर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *