मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाहित जोड़ों को चंद्रप्रभा सुधाकर सहित अतिथियों ने दिया आशीर्वाद

LOK ASAR BALOD

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम चिल्हाटीकला में परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 30 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर सहित गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

अतिथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो सके। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए देने का निर्णय लिया। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से हो रहा है।

इस अवसर पर गणमान्य नागरिक अनिल लोढ़ा, हस्तीमल सांखला, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, परियोजना अधिकारी अजय साहू, सीपी शर्मा, खलेश्वरी नाग, उषा मंडावी, नारेंद्र कुमार साहू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *