प्रोफे. के.मुरारी दास को अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में शोध पत्र पढ़ने मिला आमंत्रण

 

LOK ASAR BALOD/ GURUR

शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध करोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2023 को रायगढ़ में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन हिंदी विभाग द्वारा किया जा रहा है. शोध संगोष्ठी संयोजक प्रोफेसर मीन केतन प्रधान ने दास जी को आमंत्रण प्रेषित किया है. जिसमें प्रोफे. के.मुरारी दास हिंदी कविता में दलित चेतना विषय पर अपनी शोध पत्र का वाचन करेंगे.

दो दिवसीय इस शोध संगोष्ठी में विदेशों में निवासरत भारतीय प्रवासी साहित्यकार डॉo सुरेशचंद्र शुक्ला प्रवासी साहित्यकार नार्वे, डॉ०अनीता कपूर प्रवासी साहित्यकार अमेरिका, के साथ अनेक पद्मश्री लीलाधर जुगड़ी साहित्यकार देहरादून ,पद्मश्री श्रीनिवास उद्गाता साहित्यकार बलांगीर ,पद्मश्री हलधर नाग साहित्यकार बरगढ़, सहित अनेक विश्वविद्यालयों के कुलपति ,डीन तथा हिंदी के विद्वान साहित्यकार इसमें उपस्थिति दे रहे है। प्रोफे० के० मुरारी दास बस्तर विश्वविद्यालय अ.म. के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.आर.पी.टंडन के साथ रायगढ़ के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. उक्त आशय की जानकारी एमबीके महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ./प्रो. नजमा बेगम ने प्रेस को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *