वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद गणेशशंकर शर्मा का निधन

LOK ASAR RAJNANDGAON

संस्कारधानी नगरी के वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद गणेशशंकर शर्मा का गुरूवार की बीती रात ब्रह्म मुहूर्त में 3:30 बजे के करीब निधन हो गया । वरिष्ठ साहित्यकार श्री शर्मा जी शहर के जाने-माने डाक्टर मिथलेश शर्मा, कवि /साहित्यकार डॉ चंद्रशेखर शर्मा, व डॉ मृणाल शर्मा के पिताश्री एवं पत्रकार गोविंद शर्मा के बड़े भ्राता थे।

डॉ पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल के प्राचार्य रहे सेवा निवृत्त 70 वर्षीय श्री शर्मा जी की शिक्षा व साहित्य से संबंधित लगभग एक दर्जन पुस्तकें, दो ग्रंथ छत्तीसगढ़ हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित हो चुकी है, इसके अलावा उनके लेख-आलेख नव-भारत टाईम्स (मुंबई), राष्ट्रधर्म, साप्ताहिक हिंदुस्तान, सारिका, पराग आदि पत्र-पत्रिकाओ में प्रकाशित होती रही है, उनकी स्थानीय समाचार पत्र सवेरा-संकेत में लोक प्रिय स्तंभ भी प्रकाशित होते रहा है ।

राजनांदगांव से संबंधित इतिहास के संबंध में अच्छा दखल रखने वाले वरिष्ठ साहित्यकार श्री शर्मा की अंतिम यात्रा 4:30 बजे उनके भरकापारा स्थित निज निवास से मुक्ति धाम के लिए निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षा एवं साहित्य जगत के लोगों सहित उनके परिजनों व ब्राह्मण समाज एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

लखोली नाका- स्थित मुक्तिधाम में श्री शर्मा जी का विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार कर उपस्थित गणमान्य जनों ने उन के निधन को साहित्य जगत एवं संस्कारधानी की अपुरणीय क्षति बताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *