LOK ASAR BALOD
छग चन्दनाहू कूर्मि क्षत्रिय समाज युवा प्रकोष्ठ के
प्रदेशाध्यक्ष एवम् जिला पंचायत सदस्य (बालोद) पुष्पेंद्र चंद्राकर ने राज्यपाल श्री बैस से मुलाकात की।
पुष्पेंद्र चंद्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ कूर्मि समाज के गौरव, रायपुर लोकसभा के अजातशत्रु रहे रमेश बैस को महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाये जाने के बाद कल उनके रायपुर स्थित निवास में पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता से कार्य करने हेतु मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया।