LOK ASAR BALOD
जिला एवं पुलिस प्रशासन बालोद द्वारा ट्रक, बस, टैक्सी एवम् स्कूली बस यूनियनों का लिया गया बैठक
चालकों का चरित्र सत्यापन करवाने वाहन मालिकों को आदेश
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा की जिले में अधिकांशतः सड़क दुर्घटना ओव्हरस्पीड एवं शराब के नशे की हालत में वाहन चालन से दुर्घटनाएं घटित होती है। खासतौर पर ट्रक एवं यात्री बस वाहन चालक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों ओव्हरस्पीडिंग वाहन चालन से मौते हो रही है। यात्री बस चालकों द्वारा सड़क के बीचो बीच वाहन रोक देते है, वहीं क्षमता से अधिक सवारी भरकर परिवहन करते है, जिस पर शीघ्र एवम् सख्त कार्यवाही करने आदेशित किया गया साथ ही सभी ट्रक वाहन मालिकों को अपने ड्रायवरों का चरित्र सत्यापन करवाने पर जोर दिया गया।
नशे में पाए जाने पर ड्राइवरों का लायसेंस निलंबन करने निर्देश
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कहा कि ट्रक परिवहन संघ द्वारा ड्राइवरो के द्वारा नशे में वाहन चलाते या तेज गति से वाहन चलाते पाये जाने पर अर्थण्दण्ड एवं 06 महीने के लिए ड्रायवर का लायसेंस निलंबन करने निर्देश दिया गया साथ ही साथ वाहन मालिक के विरूद्व भी वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। परिवहन एवं यातायात विभाग को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने तथा रोड़ निर्माण एजेंसियों, एनएचआई, पीडब्लयूडी रेडियम, रिफ्लेक्टर संकेतक बोर्ड गति नियंत्रक बोर्ड लगाने के निर्देशित किया गया।
राजहरा, भानु एवं कच्चे यूनियन के द्वारा अपने ड्रायवरों को संयमित रूप से वाहन चलाने एवं समय-समय पर चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच करवाने हेतु सहमति दिया गया है।
ये रहे उपस्थित
उक्त बैठक में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला बालोद, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि., कार्यपालन अभियंता पी एम जी एस वाई, जिला शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी रा.राजमार्ग, जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे, यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, ट्रक यूनियन राजहरा, बालोद, कच्चे, बी.एस.पी प्रबंधक दल्लीराजहरा जिला बालोद, प्रोजेक्ट मैनेजर गिधाली लौह अयस्क, स्कूल बस संचालक, उपस्थित रहें।
अपील
विगत दिनों ग्राम खप्परवाड़ा में हुए भीषण सड़क दुर्घटना के मद्देनजर जिले में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा लिया गया ट्रक, बस, टैक्सी, स्कूली बस युनियनो का बैठक
नशे में वाहन चालन एवं ओव्हरस्पीडिंग वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने दिए गए सख्त निर्देश।
आम नागरिकों एवं वाहन चालको से बालोद पुलिस की अपील संयमित गति से वाहन चलाएं।