योग्य वर वधू ढूंढने परिचय सम्मेलन एक सशक्त मंच –आर एन ध्रुव

आदिवासी गोंड समाज गोंडखपरी चक द्वारा युवक– युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन गोंडवाना भवन बलौदाबाजार में दिनांक 26 फरवरी को संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय सचिव आर.एन. ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में देश के प्रथम आदिवासी पायलट, देश के प्रथम सर्जिकल स्ट्राइक के रियल हीरो कैप्टन उदयभान सिंह के पोते मालखरौदा जिला सक्ती राज के राजा जितेंद्र बहादुर सिंह थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एल.एस.ध्रुव प्रांतीय संगठन मंत्री, आर सी ध्रुव संभागीय संयोजक बिलासपुर संभाग, नंदकिशोर राज, राम ध्रुव जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ बलौदाबाजार थे।

इस अवसर पर गोंड समाज के बलौदाबाजार जिला के अलावा दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, कबीरधाम, जांजगीर चांपा जिलों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने मंच पर परिचय दिया। मंच में शासकीय नौकरी वाले, 150 एकड़ जमीन जायदाद वाले से लेकर प्राइवेट जॉब, कृषि मजदूरी वाले युवाओं ने भी परिचय दिया।

मुख्य अतिथि आर एन ध्रुव ने कहा कि समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों की तलाश कर रहे परिजनों के लिए परिचय सम्मेलन एक सशक्त मंच है। यहां एक ही मंच के नीचे कम समय में विवाह योग्य सैकड़ों युवाओं, उनके परिवार जनों से प्रत्यक्ष भेंट हो जाता है। जिसके कारण हमें वर– वधु ढूंढने में सुविधा होती है। परिचय सम्मेलन में उपस्थित युवाओं से 11 मार्च 2023 को बलौदाबाजार के गोंडखपरी में होने वाले सामूहिक सामाजिक विवाह में पंजीयन कराकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किए। सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की भूरी–भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं के अतिशीघ्र मनोवांछित शादी तय होने की शुभकामनाएं प्रेषित किए। बैठक का संचालन गोंडवाना गोंड महासभा के जिला अध्यक्ष श्रीराम द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन पुनाराम मंडावी दीवान एवं कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महामंत्री तिरिथ मरकाम जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सुंदर ध्रुव सरपंच गोंडखपरी चक, एलबीपीएस ठाकुर भिलाई नगर , कमलेश सिंह दुर्ग, श्रीमती मृणालनी सिंह दशरंगपुर, राम कुमार मरई कोषाध्यक्ष, माखन सिंह नेताम रायपंच चरोटी, मोतीराम ध्रुव रायपंच पनगांव, लखनलाल ध्रुव रायपंच पौंसरी, मंजू मरावी निपनिया, मोहन सिंह ध्रुव दतान,, तारकेश्वर सिंह मरकाम कवर्धा, नंद कुमार ध्रुव मल्दी, महेश ध्रुव राय पंच पुराण, वीर सिंह नेताम, अरविंद कुमार ध्रुव सकरी, बहुर सिंह ध्रुव आरंग, श्रीमती रुकमणी ध्रुव, शत्रुघ्न ध्रुव, श्रीमती दुर्गेश्वरी ध्रुव सकरी, जगदीश प्रसाद ध्रुव ठेलकी, रामायण मंडावी गोंडखपरी, देवेंद्र सिंह ध्रुव राय पंच लाहौद चक, परमेश्वर ध्रुव, प्रताप सिंह राज जांजगीर चांपा, दीपक सिंह मरकाम लाल खदान बिलासपुर, प्रकाश सिंह मरकाम कोटा बिलासपुर, सुरेश कुमार ध्रुव मस्तूरी बिलासपुर, आशीष ध्रुव ढेका बिलासपुर, चंद्रभूषण ध्रुव, रामभरोस ध्रुव पुरैना खपरी, सूरज , ईश्वरी ध्रुव ढनढनी सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे।

उक्त आशय की जानकारी प्रांतीय मीडिया प्रभारी आर.के. मरकाम द्वारा दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *