LOK ASAR BALOD
ग्राम वासियों द्वारा लंबे समय से लंबित मांगों के समर्थन में उस समय विराम लग गया जब मंगलवार को गुरूर स्थित ग्राम सनोद और नेशनल हाईवे पर स्थित पूर्व में नवीन थाना भवन का उद्घाटन प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा किया गया। सनौद नवीन थाना खोलने के बाद तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर लगभग 31 गांव के 25 हजार जनसंख्या क्षेत्र के अंतर्गत आ सकेंगे, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पुरुर में पूर्व के चौकी का उन्नयन कर पूर्ण थाना का दर्जा देने के साथ ही नवीन थाना भवन के खुलने से लगभग 29 गांव के 23 हजार से अधिक जनसंख्या आपराधिक मामलों पर कार्यवाही करवा सकते हैं। ग्राम सनौद के नवीन थाना भवन के उद्घाटन उपरांत मुख्य अतिथि के आसंदी से ताम्रध्वज साहू ने पुरूर के नवीन थाना भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि, अपराध किसी भी काल में खत्म नहीं हुआ है। किंतु, शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही समाज में किसी भी अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। हमारे प्रदेश में पुलिस विभाग में बहुत ज्यादा काम हुआ है जिसकी, वजह से हमने प्रदेश के अपराध को रोकने में आशातीत सफलता भी पाई है, बहुत बड़े अपराधी अपने अपराध को सहज रूप से नहीं स्वीकारते इसके लिए हम डॉक्टरों की देखरेख में नारकोटेस्ट की व्यवस्था भी करने जा रहे हैं जो बड़े अपराध को रोकने में सहायक होगा।
कार्यक्रम को संजारी बालोद के विधायक संगीता सिन्हा ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर

पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा, पूर्व विधायक प्रीतम साहू के अतिरिक्त संसदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र यादव, केदार देवांगन सहित अनेक राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता तथा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मौसमी साहू ने एवम् आभार प्रदर्शन आर आई मधुसूदन नाग ने किया।

