छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज बालोद जिले के ग्राम जुंगेरा में आयोजित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के संभागीय वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों ने मंत्री श्री साहू का आत्मीय स्वागत किया।
अपने संबोधन में मंत्री श्री साहू ने सफल आयोजन के लिए समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज शिक्षा, कृषि, व्यवसाय आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों एवं ग्रामीणों की बेहतरी के लिए कई निर्णय लिए हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने सुराजी गाॅव योजना संचालित है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत दो रूपए प्रति किग्रा.की दर से गोबर खरीदी की जा रही है। वर्मी कम्पोस्ट फसलों के लिए लाभकारी है।
सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभ उठाएं- अनिला भेंड़िया
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने भी चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका अधिकाधिक लाभ उठाने पर बल दिया।
दो सामुदायिक भवन को मिली मंजूरी
मंत्री श्री साहू ने समाज द्वारा रखी मांगों में से एक दुर्ग राज के लिए अंडा में एवं बालोद राज के लिए सामाजिक सामुदायिक भवन की मांग को मंजूरी दी गई। कुर्मी समाज की ओर से मंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री अनिला भेंड़िया को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मौके पर चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी चन्द्राकर, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संजय चन्द्राकर सहित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद